Hair Care TIPS: गर्मी के मौसम में ऑयली बालों की समस्या सबसे ज्यादा परेशान करती है. इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए सही तरीके से बालों को धोना जरूरी हो जाता है. वैसे तो बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स या तो केमिकल के इस्तेमाल से बने होते हैं या ऐसे होते हैं जिसकी वजह से आपके स्कैल्प और बालों को नुकसान हो सकता है.
1. एलोवेरा जेल से करें बालों को ऑयल फ्री
एलोवेरा का इस्तेमल स्किन और बालों को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. एलोवेरा में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं.
इस तरह करें इस्तेमाल
- बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले 4 चम्मच एलोवेरा जेल लें.
- इसमें लगभग 1 चम्मच ताजे नींबू का रस मिलाएं.
- इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद बालों में लगा लें.
- बालों में इसे लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें.
- इसके बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश करें.
- ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपके बाल और स्कैल्प ऑयल फ्री हो जाएंगे.
2. मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए फायदेमंद
बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी काम आ सकती है. इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. मुल्तानी मिट्टी में किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता है, इसलिए इसके इस्तेमाल से बालों और स्कैल्प पर कोई नुकसान नहीं होता है.
इस तरह करें इस्तेमाल
- सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगोकर रखें.
- इसके बाद इसे रातभर रखा रहने दें.
- अब सुबह में इस मिट्टी को अच्छी तरह से मैश कर लें.
- इसे पेस्ट के रूप में बालों और स्कैल्प पर लगाएं.
- थोड़ी देर स्कैल्प की मसाज करने के बाद बालों में कुछ देर के लिए इसे लगा रहने दें.
- लगभग 20 से 30 मिनट बाद बालों को पानी से अच्छी तरह धो लें.
- ऐसा हफ्ते में एक से दो बार करने पर आपके बालों को फायदा मिलता है.
- ऑयली बालों के अलावा बालों में रूसी की समस्या, खुजली आदि में बहुत फायदा मिलता है.
3. आंवला पाउडर और रीठा का इस्तेमाल
- आंवला पाउडर और रीठा का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
- बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले आंवला पाउडर लें और इसमें रीठा डालें.
- दोनों बराबर मात्रा में लेकर इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें.
- अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाकर मसाज करें.
- ऐसा कुछ दिनों तक करने से फायदा मिलता है.
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV