इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 21वें मुकाबले में आमने-सामने हैं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और नई टीम गुजरात टाइटंस (GT)। यह मुकाबला मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद और गुजरात दोनों ही टीमों का यह चौथा मैच है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इससे पहले तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उसे हार मिली है और एक मैच में जीत। टीम पिछले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आई है। दूसरी तरफ नई टीम गुजरात टाइटंस अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है और उसने तीनों मैच जीते हैं। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 2 अंकों के साथ 8वें और गुजरात 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
यह हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियम्सन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऐडेन मारक्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सेन, टी नटराजन, उमरान मलिक।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे।