GT vs DC Live Score, IPL 2022: गुजरात और दिल्ली आमने-सामने
आईपीएल के एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया। गुजरात की इस सीजन ये लगातार दूसरी जीत है। गुजरात की जीत के हीरो शुभमन गिल और लॉकी फर्ग्यूसन रहे। गिल ने 84 रनों का योगदान दिया वहीं फर्ग्यूसन ने 4 विकेट हासिल किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 171 रन बनाया था
दोनों ही टीमों ने 15वें सीजन का आगाज जीत से किया था। दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई को 4 विकेट से मात दी थी। वहीं, गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से पटखनी दी थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं:-
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (Wk), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
Gujarat vs Delhi, Live Cricket Score & Updates