सरकार ने एयर इंडिया काबुल से इमरजेंसी एग्जिट के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय रखने को कहा- सूत्र


नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में भारी अफरातफरी है. एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई है. विमान में चढ़ने वालों की मारामारी हो रही है. अफगानिस्तान में मचे सियासी उथल पुथल के बीच हर देश अपने नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए प्रयास कर रहा है. 

भारत ने भी इसे लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक सरकार ने एयर इंडिया से कहा है कि वह काबुल से आपातकालीन निकासी के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखे. एयर इंडिया ने काबुल से नई दिल्ली के लिए आपातकालीन ऑपरेशन के लिए एक दल तैयार किया है.

काबुल से 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान
दुनिया के तमाम देश अफगानिस्तान में अपना दूतावास बंद कर अपने कर्मचारियों को वापस बुला रहे हैं, भारत में भी दूतावास के कर्मचारियों और वहां रह रहे 129 भारतीयों और अन्य यात्रियों को लेकर विमान भारत पहुंच चुका है, वहां से लौटे यात्रियों का कहना है कि वहां हालात बहुत खराब हैं.

अफगानिस्तान से लौटे एक यात्री ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ”हम वहां से निकल कर बहुत खुश हैं, फ्लाइट कुछ देर से चली इसलीए थोड़ी घबराहट हुई. काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है.” वहीं एक और यात्री ने कहा कि अभी अफगानिस्तान में हालात बहुत खराब हैं, उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक सब ठीक हो जाएगा.

अपने लड़ाकों रिहा कर रहा तालिबान
इस बीच तालिबान न एक-एक कर जेलों में बंद अपने लड़ाकों, ISIS और अलकायदा के आतंकियों को रिहा कर रहा है. काबुल के पुल-ए-चरखी जेल से भी हजारों खूंखार कैदियों को आजाद कर दिया गया. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं . काबुल के इस जेल में अमेरिका ने पांच हजार से भी ज्यादा आतंकियों को कैद किया था लेकिन अब ये काबुल की सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-
अफगानिस्तान: तख्तापलट के बाद सबसे बड़ा सवाल- कौन होगा तालिबान का चेहरा? रेस में सबसे आगे यह चेहरा

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात पर UNSC की आपात बैठक आज, एस जयशंकर करेंगे अध्यक्षता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: