Google का सबसे किफायती फोन Pixel 5a हुआ लॉन्च, मिलेगा HD+ OLED डिस्प्ले, 6GB RAM


गूगल (Google) ने अपना नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 5a 5G (Google Pixel 5a 5G) को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को यूनाइटेड स्टेट्स और जापान में पेश किया गया है, और इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. गूगल ने अपने इस फोन को ‘किफायती’ प्रीमियम फोन कहा है. US में इस फोन की कीमत 449 डॉलर (करीब 33,365 रुपये) रखी गई है. कहा जा रहा है कि टैक्स के बाद भारत में ये फोन 40,000 रुपये के करीब हो सकता है.

Google Pixel 5a 5G में 6.34-इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ का है, और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर शामिल है, जिसके साथ Adreno 620 जीपीयू दिया गया है.

इस फोन में 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. कैमरे के तौर पर पिक्सल 5a 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एफ/1.7 लेंस वाला 12.2-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है. Pixel 5a का कैमरा अल्ट्रा-वाइड शूटर का है.

फोन के फ्रंट में मिलेगा 8 मेगापिक्सल कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल पिक्सल 5a 5G फोन में एफ/2.0 लेंस के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

पावर के लिए इस फोन में 4,680mAh की बैटरी दी गई है. फोन IP67 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट है, और कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, NFC, GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो पोर्ट शामिल हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: