रिटेल बॉक्स को देखकर यह अंदाजा लगता है कि यह फोन शायद जल्द लॉन्च हो सकता है। बॉक्स में Pixel 6a स्मार्टफोन की झलक भी दिखती है। डिजाइन के मामले में यह डिवाइस Pixel 6 और Pixel 6 Pro के जैसी नजर आती है। इस इमेज में फोन का कैमरा बंप बाहर की ओर निकला दिखाई दे रहा है, जो कांच या प्लास्टिक का बना हो सकता है। यह भी अफवाहें हैं कि डिवाइस पूरी तरह से प्लास्टिक मेड होगी। Pixel 6a के रिटेल बॉक्स की इमेज को Techxine ने शेयर किया है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर भी लीक्स सामने आए हैं। इनमें संकेत दिया गया है कि इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। Pixel 6 और 6 Pro की तरह यह स्मार्टफोन भी Google Tensor प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।
बताया जाता है कि फोन में 12.2 मेगापिक्सल का Sony IMX363 प्राइमरी सेंसर होगा, जिसे 12 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करेगा। फ्रंट कैमरा लेंस को लेकर अभी जानकारी नहीं है, लेकिन यह पता चला है कि लेंस को पंच-होल कटआउट के अंदर रखा जाएगा।
डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल की बात करें, तो रिटेल बॉक्स को देखने से पता चलता है कि कैमरा मॉड्यूल बाहर की ओर निकला हुआ है। उसमें एक निश्चित दूरी पर दो कैमरा सेंसर लगे हुए नजर आते हैं और एक कोने पर एलईडी फ्लैश लाइट है। कैमरा मॉड्यूल को बनाने में किस मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं हैं। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि यह फोन पूरी तरह प्लास्टिक मेड होगा, ऐसे में कैमरा मॉड्यूल के भी प्लास्टिक से बने होने की संभावना है। इस फोन को किन-किन मार्केट्स में उतारा जाएगा, यह जानना भी अभी बाकी है।