Saturday, April 23, 2022
Homeटेक्नोलॉजीGoogle Pay अकाउंट को कैसे करें हमेशा के लिए बंद, ये रहा...

Google Pay अकाउंट को कैसे करें हमेशा के लिए बंद, ये रहा स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस


Google Pay भारत में सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले UPI- बेस पेमेंट ऐप में से एक है. ऐप यूजर्स को यूपीआई एड्रेस के फोन नंबर का उपयोग करके सीधे अपने लिंक किए गए बैंक अकाउंट के माध्यम से पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा देता है. इसके अलावा, ऐप यूजर्स को बैलेंस चेक करने, कमोडिटी बिल पे करने, अपना फोन नंबर रिचार्ज करने, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड बिलों का भुगतान करने आदि की सुविधा भी प्रदान करता है।

हालांकि, यदि आप सर्विस का उपयोग नहीं करना चाहते हैं और Google पे अकाउंट को स्थायी रूप से हटाने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो हमारे स्टेप बाई स्टेप गाइड का पालन करें.

यह है पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल पे ऐप ओपन करें.
  • अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रही अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें.
  • अब बैंक अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें और फिर अकाउंट पर टैप करें.
  • अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट्स पर टैप करें. और इसके बाद रिमूव अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें.
  • Google पे से जुड़े दूसरे अकाउंट के लिए भी यही रिपीट करना है.
  • सभी अकाउंट हटाने के बाद टॉप पर सेटिंग्स पर टैप करें और साइन आउट कर दें.

साइन आउट बटन पर टैप करने के बाद, Google पे आपको एक पॉपअप मैसेज  दिखाएगा “अपने अकाउंट से साइन आउट करें? ऐप को फिर से लॉन्च करने पर आपको अपने यूपीआई अकाउंट को फिर से एक्टिव करना होगा। ध्यान दें कि पहले, Google पे एक डेडिकेटिड  क्लोज अकाउंट ऑप्शन देता था, हालांकि, हाल के अपडेट के साथ, ऐसा प्रतीत होता है कि टेक दिग्गज ने इसे हटा दिया है.

यह भी पढ़ें: Whatsapp: व्हाट्सऐप स्टेटस पर कैसे एड करें लोकेशन स्टिकर, ये रहा स्टेप बाई स्टेप पूर प्रोसेस!

यह भी पढ़ें: Realme GT 2: रीयलमी ने लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन, इनसे होगा मुकाबला



Source link

  • Tags
  • google pay account
  • google pay apk
  • google pay customer care number
  • google pay disable
  • google pay download
  • google pay for pc
  • google pay india
  • google pay login
  • google pay online
  • गूगल पे अकाउंट
  • गूगल पे इंडिया
  • गूगल पे एपीके
  • गूगल पे ऑनलाइन
  • गूगल पे कस्टमर केयर नंबर
  • गूगल पे डाउनलोड
  • गूगल पे डिसेबल
  • गूगल पे लॉगिन
  • पीसी के लिए गूगल पे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

​नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में निकली प्रोफेसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें