Friday, December 31, 2021
HomeगैजेटGoogle, Microsoft और Facebook में जॉब के लिए ये हैं टॉप प्रोग्रामिंग...

Google, Microsoft और Facebook में जॉब के लिए ये हैं टॉप प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज


Google, Microsoft और Facebook दुनिया की वो बड़ी टेक कंपनियां हैं, जहां लोग जॉब करने का सपना देखते हैं। इन कंपनियों में जॉब के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैग्‍वेंज का मास्‍टर बनना पड़ेगा। चाहे आप वेब डिजाइनर बनना चाहते हों या गेम डिवेलपर। मशीन लर्निंग में दिलचस्‍पी है या किसी ऐसे ही टेक कनेक्‍टेड प्रोफेशन को अपनाना चाहते हैं। इन सभी के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज आनी चाहिए। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इन दिनों प्रोग्रामर्स के बीच आकर्षण का केंद्र बनती जा रही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज के बारे में बता रहे हैं, जो Google, Microsoft और Facebook में जॉब पाने के लिए टॉप लिस्‍ट में हैं।   
 

जावा स्क्रिप्‍ट (JavaScript)

इसे Netscape ने जावा के कॉम्पिटिटर के रूप में बनाया था। ‘लैंग्‍वेज ऑफ इंटरनेट’ के रूप में जावास्क्रिप्ट को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। जावास्क्रिप्ट में लाइब्रेरीज की बड़ी रेंज है। 
 

रूबी (Ruby)

रूबी एक जापानी प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज है। रूबी ऑन रेल्स की कामयाबी से इसे पॉपुलैरिटी मिली। 
एक वक्‍त में रूबी ऑन रेल्स डिवेलपिंग वेबसाइटों के लिए सबसे बेहतरीन थी। यह कई तरह के काम कर सकती है। इसने प्रोग्रामर्स के लिए कोडिंग को बहुत आसान बना दिया है। यह मुश्किल सिचुएशन को संभालते हुए किसी के लिए भी प्रोग्रामिंग को आसान बनाती है। 
 

पायथन (Python)

प्रोग्रामिंग शुरू करने वाले किसी भी शख्‍स के लिए पायथन सबसे बेहतर लैंग्‍वेज है। इसका एक सरल सिंटैक्स है, जिससे इसे सीखना आसान हो जाता है। इसका इस्‍तेमाल वेब डिवेलपमेंट, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग आदि में किया जाता है। 
 

सी/सी++ (C/C++)

C/C++ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के शौकीनों की पसंदीदा लैंग्‍वेज में से एक है। ये लैंग्‍वेजेस सिस्टम प्रोग्रामर के लिए आइडियल हैं। ऑडियो-विजुअल प्रोसेसिंग की प्रॉब्‍लम्‍स को ठीक करने के लिए भी सी++ सबसे अच्छी प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज में से एक है। अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो ये लैंग्‍वेज आपके लिए हैं। 
 

स्विफ्ट (Swift)

ऐपल ने माइक्रोसॉफ्ट का मुकाबला करने के लिए  2014 में अपनी बिजनेस प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज स्विफ्ट का आविष्कार किया। लिनक्स और मैक ऐप्लिकेशंस के लिए कंपनी ने इस प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज का इस्तेमाल किया। यह एक ओपन-सोर्स लैंग्‍वेज है, जिसे सीखना आसान है। इसका इस्‍तेमाल वर्डप्रेस, मोजिला फायरफॉक्स और साउंडक्लाउड  जैसे प्‍लेटफॉर्म में किया जाता है।
 

पीएचपी (PHP)

बैकएंड लैंग्‍वेज प्रोग्रामिंग के लिए आज के समय में PHP एक पॉपुलर ऑप्‍शन है। वेब डेवलपर्स को PHP सीखना जरूरी है, क्योंकि इंटरनेट पर 80% से ज्‍यादा वेबसाइटों को बनाने में इसका इस्‍तेमाल किया जाता है। इनमें फेसबुक और याहू भी शामिल हैं। 
 

जावा (Java)

जावा का इस्‍तेमाल ऐप डेवलपमेंट में किया जाता है। देसी एंड्रॉयड ऐप बनाने में भी इसे इस्‍तेमाल किया जा रहा है।  इसे कॉलेज और स्कूल लेवल पर भी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिलेबस के तौर पर कई जगह पढ़ाया जाता है। 
 



Source link

  • Tags
  • Facebook
  • Google
  • java
  • javascript
  • jobs
  • microsoft
  • programming language
  • rubi
  • swift
  • गूगल
  • जावा
  • जावास्क्रिप्‍ट
  • प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज
  • फेसबुक
  • माइक्रोसाॅफ्ट
  • रूबी
  • स्विफ्ट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular