Google Maps Tips and Tricks: लगातार ट्रैवलिंग करने वाले लोगों के लिए गूगल मैप्स (Google Maps) एक जरूरी टूल बन गया है. 2005 में लॉन्चिंग के बाद से गूगल मैप्स (Google Maps) अपनी सर्विस में लगातार सुधार कर रहा है. Google Maps से किसी भी जगह पहुंचना लोगों के लिए आसान बन गया है. कोई भी लोकेशन खोजनी हो या कहीं जाना हो, इस ऐप ने काफी आसान कर दिया है. इतना ही नहीं, इसकी मदद से आप किसी को ट्रैक भी कर सकते हैं.
अगर आपके परिवार का कोई सदस्य या मित्र कहीं यात्रा पर है या फिर वह आपके यहां आ रहा है तो आप उसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. आप Google Maps के जरिए उस पर नजर रख सकते हैं.
इस फीचर के कई फायदे हैं. अगर आपके पास कोई आ रहा है तो आप उसे सही रास्ता बता सकते हैं या उसे रिसीव कर सकते हैं. और अगर आपके परिवार का कोई सदस्य किसी अंजान शहर में किसी काम से गया हुआ है तो आप उस पर नजर रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पुराने फोन बेचने पर मिल रहा गिफ्ट वाउचर, Flipkart ने लॉन्च की Sell Back Scheme
गूगल मैप्स के लाइव लोकेशन फीचर (Google Maps Live Location Feature) की मदद से आप अपने दोस्तों या परिवार को लोगों की रियल टाइम लोकेशन देख सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल आप iphone, ipad और Android डिवाइस पर भी कर सकते हैं.
एंड्रॉइड डिवाइस पर शेयर करें अपनी लोकेशन
अपने स्मार्टफोन में Google Maps को ओपन करें. अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. आपको Location Sharing ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करें. Share Location ऑप्शन पर टैप करें. आपको टाइम सेट करना है कि कितनी देर तक लाइव लोकेशन दिखे. इसमें डिफॉल्ट रूप से 1 घंटा सिलेक्ट रहेगा. अब वॉट्सऐप, मैसेंजर, हैंगआउट या किसी और तरीके से अपने साथी को लोकेशन भेज दें.
यह भी पढ़ें- बहुत ही कम कीमत में खरीदें iPhone 13, मिल रहा बंपर डिस्काउंट
iPhone या iPad से शेयर करें अपनी लोकेशन
iPhone या iPad से अपनी लोकेशन शेयर करने का तरीका बिलकुल एंड्रॉइड की ही तरह है. Google Maps को खोलें और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. यहां Location Sharing ऑप्शन पर टैप करें. अब Share Location ऑप्शन पर टैप करें. अब टाइम सेट करें और वॉट्सऐप समेत किसी भी तरीके से अपनी लोकेशन भेज दें.
कैसे करें ट्रैक
Google Maps के माध्यम से किसी को ट्रैक करने के लिए आपके पास उसकी लाइव लोकेशन होना जरूरी है. बिना लोकेशन के ट्रैकिंग नहीं की जा सकती. Google Maps में लाइव शेयरिंग लोकेशन फीचर मिलता है. इसके जरिए कोई भी अपनी लाइव लोकेशन किसी अन्य व्यक्ति को भेज सकता है. फिर लाइव लोकेशन की मदद से वह व्यक्ति आपको ट्रैक कर पाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Google apps, Google maps, Mobile apps