Error in Google Map: गूगल मैप (Google Map) से तो आप अच्छे से परिचित होंगे. यह ऐप (App) ट्रैवल (Travel) के दौरान काफी कारगर साबित होता है. किसी भी अनजान जगह पर जाने के दौरान यह हमें छोटा और अच्छा रास्ता बताता है, लेकिन कई बार यह लोगों को भटका भी देता है. ऐसा ही एक मामला घाना (Ghana) के एकरा (Accra) सिटी में सामने आया है. यहां रहने वाले एक शख्स ने जब गूगल मैप (Google Map) से रास्ता पूछा तो पहले उसे जंगल (Forest) में भटका दिया गया और बाद में उसे आम के एक पेड़ (Tree) पर कार को ले जाने के लिए कहा गया. यह शख्स काफी देर तक गूगल (Google) की वजह से जंगल में भटकता रहा.
काफी देर तक जंगल में भटके
रिपोर्ट के मुताबिक, घाना के एकरा में रहने वाले एल्फ्रेड (Alfred) पिछले दिनों किसी नई जगह पर जाने के लिए कार (Car) में सवार होकर घर से निकले थे. उन्हें रास्ते का पता नहीं था, इसलिए उन्होंने गूगल मैप (Google Map) से रास्ता पूछा और नेविगेशन (navigation) ऑन कर दिया. इसके बाद उन्होंने ड्राइविंग शुरू की. कुछ समय बाद उनकी कार (Car) को गूगल मैप (Google Map) सिटी एरिया से बाहर जंगल में ले गया. वह गूगल मैप के हिसाब से बताए रास्ते पर चलकर जंगल में काफी देर तक भटकते रहे.
ये भी पढ़ें : Trending News: उड़ती फ्लाइट में आ गई कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट, फिर खुद को 5 घंटे टॉयलेट में रखा बंद
ट्विटर पर शेयर किया अनुभव
एल्फ्रेड ने अपना अनुभव ट्विटर (Twitter) पर शेयर करते हुए बताया कि जब काफी देर तक भटकने के बाद उन्होंने फिर से गूगल मैप से रास्ता पूछा तो और हैरान करने वाली जानकारी उसने दी. दरअसल गूगल मैप (Google Map) ने एल्फ्रेड से सामने नजर आ रहे आम के पेड़ पर कार चलाने को कहा. गूगल का यह सुझाव सुनकर वह भी दंग हो गए. काफी जद्दोजहद के बाद वह जंगल से बाहर निकल पाए.
Not Google maps leading us into the bush and having the audacity to say “turn left”. Into the mango tree?
— Alfred (@CallmeAlfredo) December 27, 2021
दूसरे लोग भी बताने लगे अपना अनुभव
एल्फ्रेड के ट्वीट (Tweet) के बाद सोशल मीडिया पर दूसरे यूजर्स भी गूगल मैप (Google Map) पर हुई अपने साथ की घटना को शेयर करने लगे. एक यूजर ने बताया कि, एक बार गूगल (Google) ने पहले उसे गांव के आखिरी पॉइंट पर पहुंचाया और फिर उससे आगे जाने को कहा. वहीं एक यूजर ने शेयर किया है कि, एक बार गूगल मैप ने उसे झाड़ियों में रास्ता बनाने को कह दिया था.
ये भी पढ़ें : Watch: बेघर शख्स को सहारा देने के लिए कुत्ते ने लगाया गले, लोगों ने बताया देवदूत