Valentine’s Day 2022: प्यार के त्यौहार वैलेंटाइन डे के मौके पर गूगल (Google) ने प्यारा गूगल डूडल (Doodle) म्यूजिकल लव पजल का वीडियो बनाकर लोगों को वैलेंटाइन डे की बधाई दी है. आज के गूगल डूडल में दिल के साथ दो प्रेमी पंछी जोड़े दिखाए गए हैं. ये पंछी एक-दूसरे को फूल देकर प्लार का इजहार करते हैं साथ ही बैकग्राउंड में एक संगीत भी बजता है.
गूगल समय-समय पर आकर्षक डूडल बनाकर किसी भी उत्सव को और ज्यादा आकर्षक बना देता है. इस बार गूगल ने Valentine Day के मौके पर अपने डूडल में दो हेमस्टर्स की पजल को डूडल के रूप में पेश किया है. ये दो हेमस्टर स्पेस में अपने प्यार का इजहार करते दिख रहे हैं. इस पजल में दिखाया गया है कि दो प्यार करने वाले हेमस्टर्स Google Doodle के बड़े Logo के कारण जुदा हो गए हैं. अब इन्हें मिलाने की जिम्मेदारी गेम खेलने वाले की है. जैसे-जैसे आप इस पजल के लेवल को पार करेंगे, वैसे-वैसे ये हेमस्टर करीब आते जाएंगे. जब वे दोनों मिल जाएंगे तो आपको अपनी स्क्रीन पर दिल और Happy Valentine’s Day का मैसेज नजर आएगा.
गूगल डूडल की यह लव पजल बहुत कठीन खेल नहीं है, लेकिन निश्चित ही यह पजल दुनियाभर के लव पेयर को अपनी ओर आकर्षित करेगी. Google Doodles की वेबसाइट के अनुसार, वैलेंनटाइन डे की इस नई 3D इंटरेक्टिव पहेली को पूरा करने से पहले गूगल की टीम को विभिन्न डिज़ाइनिंग चरणों से गुजरना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |