आज सुबह जैसे ही आप कुछ सर्च करने के लिए Google पेज खोलेंगे, तो आपको Google Doodle दिखेगा जो कि ‘जूडो’ के जनक Kano Jigoro को समर्पित है। इस खास डूडल में कानो जिगोरो की तस्वीर दिखाई गई है, इसके साथ मैदान में कानो को जुडो खेलते व जुडो की शिक्षा देते हुए दिखाया गया है। हालांकि, ये डूडल के केवल इस तस्वीर तक ही सीमित नहीं है इस डूडल पर क्लिक करते ही आप एक इलस्ट्रेशन गैलेरी दिखने लगेगी, जिसमें आपको कानो जिगोरो के जीवन की कहानी बयां करते हुए दिखाया गया है।
इन तस्वीर में आप सबसे पहले दिख सकते हैं कि देखेंगे, तो कानो जुजुत्सु खेल में अपने प्रतिद्वंदी से मात खा जाते हैं। दूसरे इलस्ट्रेशन में उन्हें मार्शल आर्ट व जुजुत्सु खेल के संबंध में गहन अध्ययन करते हुए दर्शाया गया है, जिसके बाद वह उसी प्रतिद्वंदी को खेल में मात दे देते हैं। चौथे इलस्ट्रेशन में उन्हें एक स्कूल खोलते हुए दिखाया गया है, जहां वह अन्य लोगों को इस आर्ट के बारे में शिक्षा देते हैं। धीरे-धीरे उनके महिलाएं भी उनकी कक्षा का हिस्सा बनती हैं।
कहा जाता है कि कानो जिगोरो अपनी किशोरावस्था में काफी कमज़ोर व कम कद के हुआ करते थे, जिसकी वजह से स्कूल के बड़े बच्चे उन्हें बुली किया करते थे। एक दिन उनके एक फैमली फ्रेंड ने जुजुत्सु खेल की जानकारी देते हुए बताया कि यह छोटे कद वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन फिजिकल ट्रेनिंग है, जिसकी मदद से पहले अपने से ताकतवर लोगों को आसानी से सामना कर सकते हैं। इस सलाह को कानो ने काफी गंभीरता से लिया और इसकी शिक्षा लेना शुरू कर दिया। ट्रेनिंग व प्रतिस्पर्धा के दौरान ही कानो ने जुजुत्सु में से ‘जुडो’ तकनीक का अविष्कार किया। इसके बाद उन्होंने दूसरों को जुडो सिखाया शुरू कर दिया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।