Monday, January 24, 2022
HomeगैजेटGoogle AR हेडसेट साल 2024 में देगा दस्तक, इन-हाउस प्रोसेसर से हो...

Google AR हेडसेट साल 2024 में देगा दस्तक, इन-हाउस प्रोसेसर से हो सकता है लैस!


Google कंपनी कथित रूप से इन दिनों Augmented reality (AR) हेडसेट पर काम कर रही है, जिसे साल 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। यह हेडसेट कंपनी के ‘Project Iris’ का हिस्सा होगा, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें गूगल का इन-हाउस प्रोसेसर मौजूद होगा। टेक कंपनी Meta और Apple भी अपनी AR टेक्नोलॉजी को डेवलप कर रही हैं। ऐप्पल की आगामी मिक्स्ड रियलिटी (MR) को लेकर माना जा रहा है कि इसमें ऑन-डिवाइस रेंडरिंग के लिए दो प्रोसेसिंग चिप फीचर होंगी। वहीं, गूगल का डिवाइस कथित रूप से कंपनी के क्लाउड सर्वर पर कुछ ग्राफिक्स रेंडरिंग को ऑफलोड करेगा।

The Verge की रिपोर्ट में प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों को हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Google इन दिनों AR हेडसेट पर काम कर रही है, जो कि कंपनी द्वारा डेवलप कस्टम प्रोसेसर से लैस होंगे। कंपनी ने फिलहाल इस अंडर-डेवलपमेंट AR हेडसेट के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के इस AR हेडसेट को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दो बाहर की तरफ कैमरे दिए जाएंगे और यूज़र्स Ski goggles डिज़ाइन के साथ स्क्रीन को देखेंगे। यह कंपनी के Google Glass के डिज़ाइन से काफी अलग होगा, जिसे चश्मे का रूप दिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल 300 गूगल कर्मचारी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन 100 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती इस प्रोजेक्ट के लिए होने वाली है।

आपको बता दें, केवल Google ही नहीं है जो कि AR वियरेबल टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। Apple कंपनी भी कथित तौर पर अपनी मिक्सड रियलिटी हेडसेट साल 2023 तक लेकर आ सकती है। जबकि Facebook  को लेकर कहा जा रहा है कि वह इस साल के अंत तक हेडसेट को प्रोजेक्ट ‘Project Cambria’ के तहत पेश करेगी। हालांकि, गूगल एआर हेडसेट इन दोनों कंपनियों के डिवाइस के बाद साल 2024 में दस्तक दे सकता है।

 



Source link

  • Tags
  • Apple
  • ar
  • augmented reality
  • Google
  • google ar headset
  • meta
  • mixed reality
  • project cambria
  • project iris
  • एआर
  • ऐप्पल
  • गूगल
  • गूगल एआर हेडसेट
  • प्रोजेक्ट आइरिश
  • मिक्स्ड रियलिटी
  • मैटा
Previous articleWI v ENG: दूसरे T20I में वेस्टइंडीज की 1 रन से हार, इंग्लैंड ने सीरीज में की वापसी
Next articleRICH POPULAR VS POOR UNPOPULAR STUDENTS || Types Girls And Rich VS Broke Situations by 123 GO! FOOD
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular