Friday, December 24, 2021
HomeगैजेटGoogle पर 'Crypto' से ज्यादा सर्च हुआ 'NFT', लेकिन क्या होते हैं...

Google पर ‘Crypto’ से ज्यादा सर्च हुआ ‘NFT’, लेकिन क्या होते हैं नॉन-फंजिबल टोकन?


नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इस साल सबसे ज्यादा चर्चा का पात्र रहा। यह इस कदर चर्चा में रहा कि Google Trends के डाटा के अनुसार, सर्च के मामले में ‘NFT’ ने ‘Crypto’ को पछाड़ दिया। आसान भाषा में कहे, तो इस साल Crypto शब्द से ज्यादा लोगों ने गूगल पर NFT शब्द को सर्च किया। यह आंकड़ा ग्लोबल है, जिसका मतलब है कि NFT चुनिंदा देशों में नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर चर्चा का विषय रहा। यूं तो क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ हफ्तों में ट्रेडिंग में गिरावट देखने को मिली, लेकिन OpenSea जैसे मार्केट में एनएफटी की बिक्री तेज़ी से बढ़ी है।

OpenSea एक NFT मार्केटप्लेस है, जो नॉन-फंजिबल टोकन्स की ग्लोबल सेल के एक बड़े हिस्से को कंट्रोल करता है। नवंबर में सामने आए आंकड़ों के अनुसार, 2020 की तुलना में OpenSea की बिक्री में 14,500 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो 10 बिलियन डॉलर (लगभग 75,176.91 करोड़ रुपये) से अधिक है। खबर को सबसे पहले CoinTelegraph द्वारा रिपोर्ट किया गया था।

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि Non-fungible tokens (NFT) यूनिक डिज़िटल एसेट्स या कलेक्टिबल्स हैं, जो ब्लॉकचेन का उपयोग करके बनाए जाते हैं। हर एक एनएफटी का अपना यूनिक आइडेंटिफायर और मेटाडेटा होता है, जो इसे दूसरों से अलग करता है। प्रत्येक एनएफटी को ब्लॉकचैन के जरिए क्रिप्टोग्राफिक रूप से प्रमाणित किया जाता है।

अब जिस तरह एक दुर्लभ रत्न की तुलना किसी अन्य दुर्लभ रत्न से नहीं की जा सकती है, उसी तरह एनएफटी की वैल्यू भी अक्सर नीलामियों के जरिए या खुद क्रिएटर्स द्वारा फिक्स होती है। एनएफटी सिंपल “डिज़िटल एसेट” से काफी अलग हैं। यह कई कैटेगरी में आती हैं, जैसे कि आर्टवर्क, म्यूज़ित, फोटोग्राफी, वीआर पीस, आदि।

एनएफटी की मांग में ये जबरदस्त बढ़ोतरी होनी ही थी, क्योंकि Nike और Adidas जैसे बड़े ब्रांड मेटावर्स एनएफटी में प्रवेश कर रहे हैं। स्नूप डॉग (Snoop Dog), ग्रिम्स (Grimes), स्टीव ओकी (Steve Aoki), मिला कुनिस (Mila Kunis), और मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) जैसी हस्तियां भी खुद के NFT कलेक्शन पब्लिक के लिए पेश कर चुके हैं। इतना ही नहीं, एनएफटी पर आधारित गेम्स जैसे कि एक्सी इन्फिनिटी (Axie Infinity) और सोरारे (Sorare) भी इसमें शामिल हैं, जो प्लेयर्स को क्रिप्टो और एनएफटी के बारे में समझा रहे हैं। निश्चित तौर पर, NFT की पॉपुलेरिटी बढ़ने के पीछे ये सभी कारक हैं।



Source link

  • Tags
  • nft
  • nft auction
  • non fungible tokens
  • what is nft
  • एनएफटी
  • एनएफटी क्या होता है
  • एनएफटी मार्केटप्‍लेस
  • एनएफटी सेल्स
  • नॉन-फंजिबल टोकन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular