गूगल (Google) ने मोबाइल ऐप के लिए आखिरकार नए फीचर लॉन्च करना शुरू कर दिया है, जिसके बारे में कंपनी ने 2021 I/O कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान किया था. इनमें से एक फीचर एंड्रॉयड यूज़र्स को अपनी पिछली 15 मिनट की गूगल सर्च हिस्ट्री को मोबाइल ऐप से डिलीट करने की इजाजत देता है. iOS यूजर्स के लिए ये फीचर जुलाई 2021 में ही जारी किया जा चुका था. हालांकि एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए इसे अब जाकर लॉन्च किया गया है. अगर आप भी अपने 15 मिनट पहले सर्च की गई सभी हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो आपके लिए ये फीचर बहुत काम आएगा. साथ ही कोई और भी ये नहीं देख पाएगा कि आपने क्या-क्या सर्च किया है.
1.सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल ऐप को खोले. ऐप के ऊपरी हिस्से में दाईं तरह बने प्रोफाइल पिक्चर आईकन पर क्लिक करें.
2.यहां आपको ‘Delete Last 15 Minutes’ का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपकी पिछले 15 मिनट की गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.
3.जिन यूज़र्स के एंड्रॉयड फोन में ये फीचर नहीं दिख रहा है, उन्हें अपने गूगल ऐप को अपडेट करना होगा. अगर अपडेट करने के बाद भी ये फीचर नहीं दिखे, तो इसका मतलब है कि आपको इस फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि गूगल धीरे-धीरे सभी यूज़र्स को ये अपडेट दे रहा है.
4.बता दें कि गूगल अपने एंड्रॉयड यूज़र्स को पहले भी सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन देता था. हालांकि यूज़र्स को अभी सिर्फ आज की सर्च हिस्ट्री, सभी सर्च हिस्ट्री या एक कस्टम रेंज की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का ही ऑप्शन मिलता था.
इन यूज़र्स के लिए बहुत काम का है ये फीचर
इस बीच कई यूज़र्स ने गूगल से ये मांग की थी कि वह पूरे दिन की सर्च हिस्ट्री नहीं हटाना चाहते हैं और गूगल सिर्फ उन्हें बीते 15 मिनट की सर्ट हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन दे. ऐसे में जो यूज़र्स अपने पूरे दिन की हिस्ट्री न डिलीट करके सिर्फ थोड़े समय की हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो ये 15 मिनट की हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Google, Tech news, Tech news hindi