Friday, January 7, 2022
HomeगैजेटGoogle पर अब फ्रांस में लगा 1265 करोड़ रुपये का जुर्माना, Facebook...

Google पर अब फ्रांस में लगा 1265 करोड़ रुपये का जुर्माना, Facebook पर भी एक्‍शन


फ्रांस के डेटा प्राइवेसी वॉचडॉग CNIL ने गूगल (Google) पर रिकॉर्ड 150 मिलियन यूरो (लगभग 1,265 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि गूगल ने इंटरनेट यूजर्स के लिए कुकीज (cookies) को अस्‍वीकार करना मुश्किल बना दिया है। CNIL ने कहा है कि मेटा प्लेटफॉर्म्स के फेसबुक पर भी इसी वजह से 60 मिलियन यूरो (लगभग 505 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया। वॉचडॉग ने Google के वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का हवाला देते हुए एक बयान में कहा, CNIL ने यह पाया है कि facebook.com, google.fr और youtube.com, कुकीज को इतनी आसानी से मना करने की इजाजत नहीं देती हैं, जितना आसान उन्हें एक्‍सेप्‍ट करना है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अथॉरिटी ने दोनों कंपनियों को उसके आदेशों का पालन करने के लिए तीन महीने का समय दिया है। इसमें देरी पर रोजाना EUR 100,000 (लगभग 85 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त जुर्माना देना पड़ सकता है। आदेशों के तहत Google और Facebook को फ्रांसीसी इंटरनेट यूजर्स को कुकीज को अस्वीकार करने के लिए सिंपल टूल्‍स उपलब्‍ध कराने होंगे। CNIL ने कहा कि Google और Facebook ने कुकीज को फौरन मंजूरी की अनुमति देने के लिए एक वर्चुअल बटन दिया, लेकिन कुकीज को अस्‍वीकार करने के लिए कोई वर्चुअल बटन नहीं था।  

Google के प्रवक्ता ने कहा कि लोग हम पर भरोसा करते हैं कि हम उनकी निजता के अधिकार का सम्मान करते हैं और उन्हें सुरक्षित रखते हैं। हम उस विश्‍वास की रक्षा करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। इस फैसले के तहत हम CNIL के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फेसबुक ने इस मसले पर अभी प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

हाल के दिनों में गूगल को कई देशों से जुर्माने का सामना करना पड़ा है। पिछले दिनों रूस में भी कंपनी पर बड़ा जुर्माना लगा। मॉस्को की एक कोर्ट ने कहा कि अवैध कंटेंट को हटाने में नाकाम रहने पर वह Google पर 7.2 बिलियन रूबल (लगभग 735 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगा रही है। रूस में अपनी तरह का यह पहला बड़ा रेवेन्‍यू-बेस्‍ड जुर्माना है। इस साल एक अभियान में रूस ने बड़ी कंपनियों पर दबाव बढ़ा दिया है। इसे रूस द्वारा इंटरनेट पर कड़े नियंत्रण की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है। आलोचकों का कहना है इससे व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट स्वतंत्रता को खतरा है। फेसबुक ने भी जुर्माने के रूप में 1.7 करोड़ रूबल (लगभग 1.73 करोड़ रुपये) का भुगतान रूस में किया है। कंपनी पर यह जुर्माना रूस में अवैध कंटेंट को नहीं हटाने के लिए लगाया गया था। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • cnil fined google facebook
  • cookie breache
  • Facebook
  • Google
  • google facebook fined
  • कुकीज ब्रीच
  • गूगल
  • गूगल फेसबुक जुर्माना
  • फेसबुक
  • सीएनआईएल गूगल फेसबुक जुर्माना
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular