CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने कहा था कि इस तारीख के बाद वह उन एंप्लॉयीज से संपर्क करना शुरू करेगी जिन्होंने वैक्सीनैशन की स्थिति की जानकारी नहीं दी है, वैक्सीन नहीं लगवाई है या जिनके छूट दे निवेदन स्वीकार नहीं किए गए हैं। मेमो में बताया गया है कि 18 जनवरी तक वैक्सीनेशन रूल्स का पालन नहीं करने वाले एंप्लॉयीज को 30 दिनों के लिए “पेड एडमिनिस्ट्रेशन लीव” पर भेजा जाएगा। इसके बाद छह महीने तक की “अनपेड पर्सनल लीव” दी जाएगी और नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा।
Reuters की ओर से इस बारे में संपर्क करने पर गूगल ने CNBC की रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की। गूगल ने कहा, “हमारे एंप्लॉयीज को वैक्सीन लगवाने में मदद के लिए हम हर कोशिश करेंगे। कंपनी वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर प्रतिबद्ध है।” गूगल ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना के Omicron वेरिएंट के खतरे के कारण एंप्लॉयीज को वापस ऑफिस बुलाने की योजना टाल दी थी। कंपनी के कुछ एंप्लॉयीज ने वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होने का विरोध भी किया है। गूगल ने इससे पहले 10 जनवरी से एंप्लॉयीज को सप्ताह में तीन तीन ऑफिस बुलाने की योजना बनाई थी।
हालांकि, इससे गूगल की नए प्रोडक्ट और सर्विसेज लॉन्च करने की योजनाओं पर असर नहीं पड़ा है। गूगल ने Windows PC पर एंड्रॉयड गेम्स लाने की अपनी योजना की घोषणा की है। एक स्टैंडअलोन एप्लिकेशन के जरिए Google Play गेम्स प्लेटफॉर्म को विंडोज पर लाया जाएगा। इससे यूजर सीधे Google से अपने विंडोज पीसी पर एंड्रॉयड गेम खेल सकेंगे। यह यूजर्स को एक साथ एंड्रॉयड फोन और टैबलेट, क्रोमबुक और विंडोज पीसी के बीच स्विच करने की सहूलियत देगा। यह कन्फर्म नहीं किया गया है कि पीसी पर नई सर्विस के आने पर पूरे Google Play टाइटल उपलब्ध होंगे या नहीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।