Thursday, January 6, 2022
HomeगैजेटGoogle का ऐलान, फोन की तरह एंड्रॉयड TV और क्रोमबुक्‍स से भी...

Google का ऐलान, फोन की तरह एंड्रॉयड TV और क्रोमबुक्‍स से भी फटाफट पेयर होंगे Headphone


एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google कई सारे अपडेट लेकर आ रही है। कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इन अपडेट्स का मकसद तकनीक को सुविधाजनक बनाना है। अपडेट्स के तहत अब स्‍मार्टफोन्‍स की तरह एंड्रॉयड टीवी, क्रोमबुक्‍स और स्‍मार्ट होम डिवाइसेज को भी ब्‍लूटूथ हेडफोन से ‘फास्‍ट पेयर’ किया जा सकेगा। हेडफोन के ऑडियो को एंड्रॉयड डिवाइस से टैबलेट में ऑटोमैटिक स्विच करने की तकनीक भी कंपनी डेवलप कर रही है। एंड्रॉयड फोन के साथ क्रोमबुक के क्विक सेटअप की घोषणा भी गूगल ने की है। इसी तरह Wear OS पर बेस्‍ड स्मार्टवॉच की मदद से भी यूजर्स Chromebook और Android डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे। 

एंड्रॉयड फोन के लिए ‘फास्ट पेयर’ नवंबर 2017 से मौजूद है। इसकी मदद से ब्लूटूथ हेडफोन को स्मार्टफोन से जल्दी कनेक्ट किया जा सकता है। कई मैन्‍युफैक्‍चरर्स के साथ पार्टनरशिप करके और नए एक्‍सपीरियंस लाकर Google अपने फास्‍ट पेयर को नई डिवाइसेज में एक्‍सपेंड करने की योजना बना रही है।

Google ने कहा है कि आने वाले हफ्तों में यूजर्स अपने फास्ट पेयर-इनेबल्‍ड ब्लूटूथ हेडफोन को एक क्लिक में ऑटोमैटिकली क्रोमबुक से कनेक्ट करने में सक्षम होंगे। क्रोमबुक के अलावा ‘फास्ट पेयर’ अगले कुछ महीनों में  Google टीवी या एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म पर बेस्‍ड स्मार्ट टीवी के साथ भी काम करने लगेगा। इस फायदा यह होगा कि यूजर्स को अपने हेडफोन को तेजी से टीवी से कनेक्ट करने में मदद मिलेगी। स्‍टेप फॉलो नहीं करने होंगे। स्मार्ट होम डिवाइसेज को भी फास्ट पेयर का सपोर्ट आने वाले हफ्तों में मिलेगा।

Google ने यह भी खुलासा किया है कि वह ब्लूटूथ-इनेबल्‍ड हेडफोन के लिए एक तकनीक डेवलप कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स अपने हेडफोन के ऑडियो को उस डिवाइस पर ऑटोमैटिक तरीके से स्विच कर सकें, जिसे वह इस्‍तेमाल कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने एंड्रॉयड टैब पर हेडफोन कनेक्‍ट करके मूवी देख रहे हैं। इसी दौरान आपके फोन पर कॉल आती है, तो मूवी रुक जाएगी और हेडफोन का ऑडियो ऑटोमैटिक ही एंड्रॉयड फोन पर स्विच हो जाएगा। कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद ऑडियो वापस टैब पर आ जाएगा और आप बिना कोई स्‍टेप फॉलो किए मूवी देख सकेंगे। 

कंपनी ने यह भी कहा है कि आने वाले समय में यूजर्स अपनी नई क्रोमबुक के साथ एंड्रॉयड फोन को क्विक सेटअप कर सकेंगे। इससे क्रोमबुक पर गूगल लॉगिन और वाई-फाई पासवर्ड जैसी चीजें तुरंत एक्‍सेस हो जाएंगी। यूजर को अलग से कुछ भी टाइप नहीं करना पड़ेगा। यह फीचर इस साल के आखिर तक लाइव हो जाएगा। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि क्‍या सभी क्रोमबुक्‍स मॉडल और एंड्रॉयड वर्जन को यह अपडेट मिलेगा। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • android tv
  • chrombooks
  • fast pair bluetooth
  • fast pair google
  • Google
  • google announcement
  • एंड्रॉयड टीवी
  • क्रोमबुक्‍स
  • गूगल
  • गूगल का ऐलान
  • फास्‍ट पेयर गूगल
  • फास्‍ट पेयर ब्‍लूटूथ
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular