खबरें हैं कि Google Pixel 6 पर भी Google असिस्टेंट के जरिए इसी तरह की सर्विस शुरू हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह सविर्स बाकी एंड्रॉयड स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे गैजेट में भी मिलने लगेगी।
???? Helpful new Google Assistant feature alert! Want your smart display or speaker to stop talking? Just say “stop” — no #HeyGoogle needed.
— Google (@Google) January 25, 2022
अगर Google असिस्टेंट बहुत ज्यादा बात कर रहा है, तब भी “stop” बोलकर उसे चुप कराया जा सकता है। वहां किसी हॉटवर्ड की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर तब भी काम करेगा, जब आपने कंटिन्यूड कन्वर्सेशन इनेबल नहीं किया हो।
इस फीचर का फायदा खासतौर पर तब होगा, जब यूजर गलती से Google असिस्टेंट को ऑन कर देगा। सिर्फ “stop” बोलकर उसे वहीं रोका जा सकेगा। अगर यूजर के सवाल का जवाब बहुत लंबा है और यूजर उसे सुनना नहीं चाहता, तब भी “stop” बोलकर इस फीचर का फायदा उठाया जा सकेगा। मौसम वगैरह के बारे में जानने पर अक्सर गूगल के जवाब लंबे होते हैं।
गूगल ने अभी यह नहीं बताया है कि अंग्रेजी के अलावा बाकी भाषाओं में “stop” बोलकर यह फंक्शन काम करता है नहीं। हालांकि यह समझ में आता है कि क्विक फ्रेज का यह फीचर अभी अपने शुरुआती दौर में है। वैसे उम्मीद की जा सकती है कि Google की यह सर्विस जल्द बाकी भाषाओं में भी आएगी, क्योंकि दुनिया की बड़ी आबादी Google असिस्टेंट के साथ स्थानीय भाषा में बात करती है।