Friday, January 28, 2022
HomeगैजेटGoogle असिस्‍टेंट को चुप कराने के लिए अब नहीं कहना होगा 'Hey...

Google असिस्‍टेंट को चुप कराने के लिए अब नहीं कहना होगा ‘Hey Google’


Google असिस्‍टेंट ने यूजर्स की जिंदगी को आसान बनाया है। बोलकर सर्च करने की यह तकनीक लोगों को उनकी उंगलियां थकाने से बचाती है। चाहे जानना हो मौसम का हाल या फ‍िर नजदीकी सिनेमाघर में लगी मूवी की डिटेल, पसंदीदा सॉन्‍ग तलाशने से लेकर शॉपिंग तक सबकुछ बोलकर मुमकिन है। Google पिछले कुछ समय से इस तकनीक को और आसान बनाने पर काम कर रही है। इसके तहत “Hey Google” कहे बिना भी कुछ टास्‍क पूरे हो जाते हैं। मसलन कॉल पिक करने के लिए सिर्फ “answer” बोलकर काम चल जाता है और अलार्म को बंद करने के लिए “stop” कहना होता है। Google असिस्‍टेंट की ओर से इस फीचर को स्‍मार्ट डिस्‍प्‍ले और स्‍मार्ट स्‍पीकर पर भी बढ़ाया जा रहा है। यानी, अगर आपके पास Google अस‍िस्‍टेंट को सपोर्ट करने वाला स्मार्ट होम डिस्प्ले या स्पीकर है, तो आप “Hey Google” बोले बिना भी कई टास्‍क पूरे कर सकते हैं।   

खबरें हैं कि Google Pixel 6 पर भी Google असिस्‍टेंट के जरिए इसी तरह की सर्विस शुरू हो रही है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह सविर्स बाकी एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे गैजेट में भी मिलने लगेगी। 

अगर Google असिस्‍टेंट बहुत ज्‍यादा बात कर रहा है, तब भी “stop” बोलकर उसे चुप कराया जा सकता है। वहां किसी हॉटवर्ड की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर तब भी काम करेगा, जब आपने कंटिन्यूड कन्वर्सेशन इनेबल नहीं किया हो।

इस फीचर का फायदा खासतौर पर तब होगा, जब यूजर गलती से Google असिस्‍टेंट को ऑन कर देगा। सिर्फ “stop” बोलकर उसे वहीं रोका जा सकेगा। अगर यूजर के सवाल का जवाब बहुत लंबा है और यूजर उसे सुनना नहीं चाहता, तब भी “stop” बोलकर इस फीचर का फायदा उठाया जा सकेगा। मौसम वगैरह के बारे में जानने पर अक्‍सर गूगल के जवाब लंबे होते हैं।  

गूगल ने अभी यह नहीं बताया है कि अंग्रेजी के अलावा बाकी भाषाओं में “stop” बोलकर यह फंक्‍शन काम करता है नहीं। हालांकि यह समझ में आता है कि क्विक फ्रेज का यह फीचर अभी अपने शुरुआती दौर में है। वैसे उम्‍मीद की जा सकती है कि Google की यह सर्विस जल्‍द बाकी भाषाओं में भी आएगी, क्‍योंकि दुनिया की बड़ी आबादी  Google असिस्‍टेंट के साथ स्‍थानीय भाषा में बात करती है। 
 





Source link

  • Tags
  • Google
  • Google Assistant
  • google assistant actions
  • google assistant answer
  • google assistant new feature
  • google assistant stop
  • quick phrases
  • गूगल
  • गूगल असिस्‍टेंट
  • गूगल असिस्‍टेंट आंसर
  • गूगल असिस्‍टेंट एक्‍शन
  • गूगल असिस्‍टेंट न्‍यू फीचर
  • गूगल असिस्‍टेंट स्‍टॉप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular