Friday, April 8, 2022
HomeगैजेटGoogle अपने कर्मचारियो को फ्री दे रही है 25 km रेंज वाला...

Google अपने कर्मचारियो को फ्री दे रही है 25 km रेंज वाला Unagi Model One इलेक्ट्रिक स्कूटर


Google ने अपने कर्मचारियों के लिए ऑफिस के दरवाज़े खोल दिए हैं। कोरोनावायरस महामारी के शुरू होने के साथ सर्च दिग्गज ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया था और आखिरकार दो साल बाद कंपनी ने कर्मचारियों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर बोनस के रूप में Google अपने कर्मचारियों को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दे रहा है। जी हां, गूगल ने अपने कर्मचारियों को ई-स्कूटर देने के लिए Unagi से साझेदारी की है, जो एक दिग्गज ई-स्कूटर निर्माता कंपनी है।

The Verge के अनुसार, Google ने Unagi के साथ मिलकर “Ride Scoot” नाम का एक नया प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें Google के ज्यादातर अमेरिका-आधारित कर्मचारियों को Unagi Model One स्कूटर के मासिक सब्सक्रिप्शन का प्रतिपूर्ति (रिंबर्समेंट) मिलेगा। Model One इलेक्ट्रिक स्कूटर की रिटेल कीमत 990 डॉलर (लगभग 75,000 रुपये) है। 

रिपोर्ट आगे बताती है कि Unagi अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 49 डॉलर (करीब 3,700 रुपये) का मंथली सब्सक्रिप्शन लेती है। इसके अलावा, एक 50 डॉलर की साइन-अप फीस भी होती है। Unagi हर Google कर्मचारी को मुफ्त स्कूटर नहीं देगा। Unagi ने Google के कई कार्यालयों में बूथ स्थापित करने की योजना बनाई है, ताकि कर्मचारियों को मासिक स्कूटर सब्सक्रिप्शन के लिए $44.10 प्रति माह की रियायती दर पर साइन अप किया जा सके, साथ ही $50 साइन-अप फीस होगी, जिसकी कुल राशि Google द्वारा पूरी तरह से रिंबर्स की जाएगी। 

आगे बताया गया है कि स्कूटर सब्सक्रिप्शन को गूगल के इंटरनल कर्मचारी पोर्टल में ट्रांस्पोर्टेशन विकल्प के रूप में भी जोड़ा जाएगा। कर्मचारियों को अपने मंथली सब्सक्रिप्शन को पूरी तरह से रिंबर्स कराने के लिए हर महीने कम से कम 9 बार आने जाने के लिए स्कूटर का इस्तेमाल करना होगा।

Model One इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हल्का डुअल-मोटर स्कूटर है, जिसकी टॉप स्पीड 20mph (करीब 32km/h) है और यह सिंगल चार्ज में 15.5 मील (करीबव 25km ) की रेंज है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular