Saturday, December 11, 2021
HomeसेहतGoat Milk Benefits: दिन में 2 बार चेहरे पर लगाएं बकरी का...

Goat Milk Benefits: दिन में 2 बार चेहरे पर लगाएं बकरी का दूध, क्रीम और फेसवॉश से ज्यादा असरदार


Goat milk benefits for skin: चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए बकरी का दूध काफी असरदार होता है. बकरी के दूध की प्रकृति काफी मुलायम होती है, जो स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना चेहरे को चमकदार बनाता है. चेहरे पर बकरी का दूध लगाने से स्किन मुलायम और सॉफ्ट बनती है. आप रोजाना दो से तीन बार चेहरे पर बकरी का दूध लगाकर इसके फायदे प्राप्त कर सकते हैं. आइए, चेहरे पर बकरी का दूध लगाने के फायदे (Benefits of Goat Milk) जानते हैं.

बकरी के दूध की खासियत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बकरी के दूध में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ए व सी और कई फैटी एसिड्स होते हैं. जो बाजार में मिलने वाली साबुन या स्किन केयर प्रॉडक्ट्स के मुकाबले ना सिर्फ बेहतर सफाई प्रदान करते हैं, बल्कि कई स्किन प्रॉब्लम्स से भी राहत देते हैं.

ये भी पढ़ें: Homemade skin care tips: ये 4 होममेड स्किन केयर टिप्स हैं बेस्ट, बदल देंगे स्किन की रंगत

चेहरा साफ होता है
बकरी का दूध चेहरे से गंदगी व धूल-मिट्टी हटाने में असरदार साबित होता है. यह स्किन की प्राकृतिक नमी छीने बिना त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करता है. चेहरे की सफाई करने के लिए आप रोजाना बकरी के दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्किन एक्सफोलिएट करता है
बकरी का दूध स्किन एक्सफोलिएट करके डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है. बकरी के दूध में अल्फा-हाइड्रोक्साइल एसिड्स होते हैं, जो मुंहासों के निशान, काले धब्बे, झुर्रियां आदि मिटाने में मदद करते हैं. 

Goat Milk Benefits: रंग निखारता है
बकरी के दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की रंगत निखारने में मदद करता है. इसकी मदद से त्वचा का रंग हल्का होने के साथ बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम होते हैं.

ये भी पढ़ें: Dangerous symptoms in men: शरीर के इन बदलावों को कभी इग्नोर ना करें पुरुष, खतरनाक बीमारी का होते हैं संकेत

ड्राईनेस का इलाज
सर्दियों में ड्राई स्किन होना काफी आम बात है. लेकिन यह रैशेज, खुजली, फाइन लाइन्स जैसी कई स्किन प्रॉब्लम्स को बढ़ावा देती है. इन सभी त्वचा संबंधी दिक्कतों से बचने के लिए बकरी का दूध काफी लाभदायक है.

मुंहासों से बचाव
हर इंसान किसी ना किसी समय मुंहासों की समस्या से जरूर परेशान रहता है. लेकिन, मुंहासों की समस्या से बचने के लिए बकरी के दूध का फायदा पाया जा सकता है. बकरी का दूध चेहरे के सभी रोमछिद्रों को खोलकर साफ करता है और अतिरिक्त तेल निकालता है. जिससे मुंहासों की समस्या थम जाती है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • benefits of goat milk
  • fair skin remedy
  • goat milk benefits
  • goat milk benefits for skin
  • how to use goat milk on skin
  • milk benefits for skin
  • skin care tips
  • skin problems treatment
  • गोरा होने का उपाय
  • दूध के फायदे
  • बकरी के दूध के फायदे
  • स्किन के लिए बकरी के दूध के फायदे
  • स्किन केयर टिप्स
  • स्किन पर बकरी का दूध कैसे लगाएं
  • स्किन प्रॉब्लम्स का इलाज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular