Goa विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने पार्टी से इस्तीफा देकर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। लौरेंको ने कोलकाता में ममता और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की।
नई दिल्ली
Published: December 21, 2021 03:07:33 pm
यह भी पढ़ेंः Kolkata Municipal Corporation Election Result 2021: निकाय चुनाव में भी ममता का ‘खेला’, TMC को बढ़त
Kolkata, West Bengal | Sitting MLA from Curtorim (Goa), Aleixo Reginaldo Lourenço who resigned from Congress yesterday, joins TMC in the presence of CM Mamata Banerjee and party’s National General Secretary Abhishek Banerjee. pic.twitter.com/fCfiX7MO5L
— ANI (@ANI) December 21, 2021
गोवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको का कोलकाता हवाईअड्डे पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने स्वागत भी किया था। एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको के टीएमसी में शामिल होने की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के अलावा अन्य पार्टी नेता भी मौजूद नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 8 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इस सूची में लौरेंको का नाम भी था। बावजूद इसके लौरेंको ने पार्टी से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा। ऐसे में कांग्रेस की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने इसे विश्वासघात बताया। साथ ही कहा कि इस तरह पार्टी को धोखा देने वालों को इसके परिणाम भुगतने होंगे।
कांग्रेस ने कहा कि लौरेंको को उनके विधानसभा क्षेत्र के मतदाता ‘सही सबक’ सिखाएंगे। बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब गोवा कांग्रेस का कोई नेता टीएमसी में शामिल हुआ हो। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने भी कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
पार्टी विस्तार की राह पर टीएमसी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से ही टीएमसी पार्टी विस्तार में जुटी हुई है। यही वजह है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले ही टीएमसी अन्य दलों के नेताओं को अपने साथ जोड़ रही है। गोवा में टीएमसी इस बार विधानसभा चुनाव भी लड़ रही है।
अगली खबर