Wednesday, February 2, 2022
HomeसेहतGlowing skin TIPS: हफ्ते में चेहरे पर 2 बार इस तरह लगाएं...

Glowing skin TIPS: हफ्ते में चेहरे पर 2 बार इस तरह लगाएं संतरा और केले का छिलका, चमक जाएगा फेस


Glowing skin TIPS:  सर्दियों (Winter) के मौसम में त्वचा (Skin) का रूखा और बेजान होना आम बात है. फिर वो चाहे फेस की स्किन हो या फिर होंठों, एड़ियों और बॉडी के अन्य पार्ट्स की. बेजान स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए ज्यादातर लोग फेस और लिप्स केयर के लिए अलग-अलग तरीके आजमाते हैं. कुछ घरेलू चीजें ऐसी भी हैं जो केवल फेस की स्किन को ही सॉफ्ट और पिंक नहीं बनाती हैं, बल्कि लिप्स को भी कोमल और गुलाबी (Soft and pink) बनाने में मदद करती हैं. 

आज हम आपको कुछ ऐसे ही पैक्स के बारे में जानकारी देते हैं. जिनको घर पर बनाना और इस्तेमाल करना तो बहुत आसान है. साथ ही इसके साइड इफेक्ट्स होने का डर भी आपको नहीं रहेगा, क्योंकि ये पैक पूरी तरह से नेचुरल हैं और बेहद किफायती भी. नीचे जानिए उनके बारे में… 

सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए पेस पैक (Pace pack for soft and glowing skin)

1. संतरे का छिलका और दूध

  • संतरे के छिलके को सुखाकर पीस कर स्टोर कर लें. 
  • फिर संतरे के छिलके का एक चम्मच पाउडर लें.
  • अब इसमें दूध मिक्स करें और पांच मिनट सेट होने दें. 
  • इसके बाद इस पेस्ट को फेस के साथ अपने लिप्स पर भी लगायें और बीस मिनट बाद धो लें.

फायदा–  संतरे का छिलका और दूध पैक आपकी स्किन को सॉफ्ट एंड पिंक बनाने में काफी मदद कर सकता है. 

2. केला और दूध या गुलाबजल

  • केला और दूध को भी आप फेस पैक के लिए चुन सकते हैं. 
  • इसके लिए आप आधा केला लेकर इसको अच्छी तरह से मैश कर लें. 
  • फिर इसमें चौथाई कप दूध  मिक्स कर लें और एक चम्मच शहद भी मिला लें. 
  • अगर आपके पास दूध नहीं है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 
  • अब इस पैक को अपने स्किन पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद धो लें.

फायदा– केला और दूध से तैयार ये फेस पैक ग्लोइंग स्किन देने में मदद कर सकता है. 

3. शहद और मलाई

  • एक चम्मच शहद में एक चम्मच मलाई को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. 
  • फिर इस पैक को अपनी स्किन पर लगाकर पांच-सात मिनट तक गोलाई में मसाज करें.
  •  इसके बाद बीस मिनट तक स्किन पर लगा रहने दें. 
  • इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.

फायदा– स्किन को सॉफ्ट और पिंक बनाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

Skin Care TIPS: चेहरे पर इस तरह लगाएं कच्चा दूध, दाग-धब्बों की हो जाएगी छुट्टी, मिलेगा गजब का निखार

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​

WATCH LIVE TV





Source link

Previous articleसेल में पूरे 80% के डिस्काउंट पर खरीदें Diaper, Baby Lotion और डायपर बैग
Next articleEP 81: प्रमोद महाजन की MURDER MYSTERY:वो गलती जिस कारण रो पड़े थे BJP के चाणक्य,शम्स की ज़ुबानी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

EP 81: प्रमोद महाजन की MURDER MYSTERY:वो गलती जिस कारण रो पड़े थे BJP के चाणक्य,शम्स की ज़ुबानी

सेल में पूरे 80% के डिस्काउंट पर खरीदें Diaper, Baby Lotion और डायपर बैग