Friday, April 22, 2022
HomeगैजेटGarmin का Vivosmart 5 फिटनेस ट्रैकर बताएगा आप हुए कितने बूढ़े! सिंगल...

Garmin का Vivosmart 5 फिटनेस ट्रैकर बताएगा आप हुए कितने बूढ़े! सिंगल चार्ज में चलता है 7 दिन, जानें कीमत


Garmin ने Vivosmart 5 फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च किया है। कंपनी ने अमेरिका में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में भी घोषणा कर दी है। इसमें कई फीचर्स जैसे स्ट्रेस ट्रैकिंग, रेस्पिरेशन और हाइड्रेशन ट्रैकिंग के अलावा फिटनेस एज फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा यह महिलाओं की हेल्थ ट्रैकिंग, हार्ट रेट, स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक, यह एक सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चल सकता है। वियरेबल एंड्रॉयड और आईओएस  हैंडसेट्स के साथ काम करता है। इसमें OLED डिस्प्ले दिया गया है। 
 

Garmin Vivosmart 5 price, availability

Garmin Vivosmart 5 की कीमत $149.99 (लगभग 11,500 रुपये) है, और यह अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके दो वेरिएंट्स हैं- छोटा और बड़ा। छोटा वेरिएंट ब्लैक, कूल मिंट और व्हाइट कलर्स में आता है और बड़ा वेरिएंट केवल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। 
 

Garmin Vivosmart 5 specifications

Garmin Vivosmart 5 में OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन 88×154 पिक्सल है। छोटा वेरिएंट 122-188mm डायल के साथ आता है जबकि बड़ा वेरिएंट 148-228mm डायल के साथ आता है।  डिवाइस में आपको हार्ट रेट सेंसर, पल्स ऑक्सीजन सैचुरेशन सेंसर के साथ एक्सिलरोमीटर और एंबियंट लाइट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी ने इसमें कोई IP रेटिंग नहीं दी है। लेकिन, कंपनी का कहना है तैराकी करने के समय फिटनेस बैंड को उतारने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

Vivosmart 5 में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस और महिलाओं की हेल्थ ट्रैकिंग आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसके कुछ और फीचर्स में बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग शामिल है जिसमें ट्रैकर पूरे दिन शरीर की एनर्जी के लेवल को रिकॉर्ड करता है ताकि एक्टिविटी और आराम के लिए सबसे अच्छा समय मिल सके।

डिवाइस में एक हाइड्रेशन ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है जिससे यह यूजर के शरीर में जाने वाले तरल पदार्थों जैसे पानी, जूस आदि की ट्रैकिंग करता है और पानी की पर्याप्त मात्रा बनाए रखने के लिए अलर्ट भी जारी करता है। इसमें एक और फीचर, रेस्पिरेशन का दिया गया है। यह दिखाता है कि यूजर पूरे दिन में किस तरह से सांस लेता है। 

इसका फिटनेस ऐज फीचर क्रॉनिकल ऐज का इस्तेमाल करके यूजर की हफ्ते भर की एक्टिविटी, हार्ट रेट और BMI पर्सेंटेज को मापता है। इसके माध्यम से यह बताता है कि यूजर उम्र के हिसाब से अभी जवान है या बूढा। इसके बाद यह फिटनेस ऐज को कम करने के टिप्स भी देता है, कंपनी ने कहा है। आप इसमें स्टेप काउंटर, कैलोरी बर्न डेटा, तय की गई दूरी, जिम एक्सर्साइज सपोर्ट और दूसरे सपोर्ट्स भी पाते हैं। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में Bluetooth Smart और ANT+ का सपोर्ट मिल जाता है। कंपनी का कहना है कि वियरेबल एक बार चार्ज करने पर लगातार 7 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है।



Source link

  • Tags
  • garmin vivosmart 5
  • garmin vivosmart 5 price
  • garmin vivosmart 5 specifications
  • गार्मिन वीवो स्मार्ट5
  • गार्मिन वीवो स्मार्ट5 की कीमत
  • गार्मिन वीवो स्मार्ट5 फीचर्स
  • गार्मिन वीवो स्मार्ट5 स्पेसिफिकेशंस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular