Gangubai Kathiawadi OTT Release: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) ने धमाल ही मचा दिया. फैंस को आलिया की एक्टिंग काफी दमदार लगी थी. इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला. लेकिन अभी तक अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर भी आने वाली है.
आलिया की शानदार फिल्म
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हाल ही में आई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाया था. ये फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसने अब तक करीब 130 करोड़ रुपये कमाए हैं. हालांकि गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और फिर ‘आरआरआर’ ने फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगा दिया था. लेकिन आलिया भट्ट की इस फिल्म में खूब तारीफ हुई थी. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
थिएटर्स के बाद फैंस इसे ओटीटी पर भी देखना चाह रहे थे लेकिन चूंकि फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही थी इसलिए इसे देर से ही ओटीटी पर लाने का प्लान किया गया. अब ये फिल्म आखिरकार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. फिल्म को आप 26 अप्रैल से देख पाएंगे. नेटफ्लिक्स ने एक टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘देखो, देखो चांद नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) नेटफ्लिक्स पर 26 अप्रैल को आ रही है.’
क्या है फिल्म की कहानी
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा इस फिल्म में अजय देवगन और शांतनु मुखर्जी भी थे. जिम सरभ भी थे जिन्होंने एक जर्नलिस्ट का रोल किया था. फिल्म असली कहानी से प्रेरित थी. कहानी गंगूबाई काठियावाड़ी की ही थी जिन्होंने वैश्ववृति से जुड़ी महिलाओं के हक में बोला और उनके लिए काम भी किया. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वो इन महिलाओं की हक के लिए प्रधानमंत्री के पास तक पहुंच जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Babita Kapoor Birthday:कपूर खानदान की बहू बनने के लिए करीना की मां ने दी थी कुर्बानी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें