Thursday, February 17, 2022
HomeगैजेटGalaxy S22 Ultra को पानी में डाला, मोड़ा, स्‍क्रैच लगाए, कार के...

Galaxy S22 Ultra को पानी में डाला, मोड़ा, स्‍क्रैच लगाए, कार के नीचे आया, फ‍िर भी सेफ


Samsung Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन को Galaxy S22, Galaxy S22+ स्मार्टफोन और Galaxy Tab S8 सीरीज के साथ 9 फरवरी को लॉन्च किया गया था। अब इन स्‍मार्टफोन की लंबी उम्र और ड्यूरेबिलिटी की टेस्टिंग शुरू हो गई है। हाल ही में YouTube पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन को पानी में डूबा हुआ, स्‍क्रैच के साथ, मोड़ते हुए और एक कार से टकराते हुए दिखाया गया है। वीडियो के जरिए सैमसंग की इस नई फ्लैगशिप डिवाइस की बिल्ड क्‍वॉलिटी को दिखाया गया है। 

साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने लॉन्च इवेंट के दौरान खुलासा किया था कि Galaxy S22 सीरीज को आर्मर एल्युमिनियम और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ से प्रोटेक्‍ट किया गया है। यह प्रोटेक्‍शन फोन के दोनों तरफ मिलता है।  PBKReviews चैनल पर एक वीडियो में इस स्मार्टफोन को ड्यूरेबिलिटी के लिए 10 में से 9.5 रेटिंग दी गई है।  वीडियो में सबसे पहले Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन कुछ देर के लिए पानी में डुबोया जाता है। स्मार्टफोन पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है। वैसे इसमें हैरान होने वाली बात भी नहीं है, क्‍योंकि इस डिवाइस को पानी और धूल से बचाने वाली IP68 रेटिंग दी गई है। 

इस के बाद डिवाइस को स्‍क्रैच टेस्‍ट से गुजारा जाता था। वीडियो के मुताबिक, इससे फोन की फंक्‍शनिंग पर कोई असर नहीं पड़ता। फोन के साइड्स में मेटल इस्‍तेमाल हुआ है, जबक‍ि इसका एंटीना कवर्ड है। फोन को बेंड टेस्‍ट से भी गुजारा गया था, यानी इसे मोड़कर देखा गया था। इससे व्‍यूअर्स को यह आइडिया मिल जाता है कि अगर टाइट जेब में फोन मुड़ता है, तो उस पर क्‍या असर होगा।   

इसके बाद वीडियो में Galaxy S22 Ultra को एक और कठोर परीक्षण से गुजारा जाता है। इसमें स्‍मार्टफोन के उपर से कार के पहिये गुजारे जाते हैं। हालांकि शायद ही कोई अपने फोन को कार के पहियों के नीचे देखना चाहेगा। गौर करने वाली बात यह रही कि Galaxy S22 Ultra अपने आखिरी टेस्‍ट में भी बच गया। टेस्टिंग के दौरान फोन की स्‍क्रीन सुरक्षित रही। वह मुड़ा भी नहीं। कुछ स्‍क्रैच जरूर आए, लेकिन फोन सामान्‍य रूप से काम करता हुआ दिखाई द‍िया। 

PBKReviews ने Galaxy S22 Ultra को उसकी ड्यूरेबिलिटी के लिए 9.5/10 रेटिंग दी है। इसी चैनल ने हाल ही में वनिला Galaxy S22 मॉडल को भी टेस्‍ट किया था और उसे 10/10 रेटिंग मिली। चैनल ने Galaxy S22 Ultra और Galaxy S22 स्‍मार्टफोन का ड्रॉप टेस्ट नहीं किया। उम्‍मीद है कि आने वाले दिनों में यह टेस्‍ट हो जाएगा, क्‍योंकि डिवाइस कई और रिव्‍यूवर्स तक भी पहुंचेगी, जो इसका टेस्‍ट करेंगे। फ‍िलहाल तो ऐसा लगता है कि सैमसंग साल 2022 के कुछ सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन बनाने में कामयाब रही है। 
 



Source link

  • Tags
  • Samsung
  • Samsung S22
  • samsung s22 series
  • Samsung S22 ultra
  • samsung s22 ultra durability test
  • samsung s22 ultra specifications
  • सैमसंग
  • सैमसंग एस22
  • सैमसंग एस22 अल्‍ट्रा
  • सैमसंग एस22 अल्‍ट्रा ड्यूरैबिलटी टेस्‍ट
  • सैमसंग एस22 सीरीज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular