Galaxy S22 Ultra Unboxing: भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड सैमसंग आज अपना सबसे बड़ा अनबॉक्सिंग इवेंट करने जा रहा है. इस इवेंट में Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने वाले 1,000 से ज्यादा चुने गए यूजर्स को फोन के मार्केट लॉन्च से पहले एक्सक्लूसिव ऐक्सेस मिलेगा. यह अनबॉक्सिंग इवेंट देश के 17 से ज्यादा शहरों में आयोजित किया जा रहा है. सैमसंग इस इवेंट को #EpicUnboxing के नाम से प्रोमोट कर रहा है.
सैमसंग ने पिछले महीने Samsung Galaxy S22 Series भारत में लॉन्च की थी. इस सीरीज में सैमसंग ने तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra पेश किए हैं.
अब इन फोन की बिक्री शुरू की जा रही है. इसके लिए #EpicUnboxing इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस इवेंट में कंपनी यूजर्स को एक लिमिटेड एडिशन बॉक्स देगी.
यह भी पढ़ें- इतना सस्ता स्मार्टफोन! Lava X2 की कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान
इस बॉक्स में गैलेक्सी S22 Ultra स्मार्टफोन के साथ फ्री में ऑफर किए जा रही गैलेक्सी वॉच 4 और एक गैलेक्सी बड्स 2 शामिल है. बॉक्स में सैमसंग सीड पेपर पर लिखा हुए एक थैंक यू नोट भी दे रहा है, जिन्हें आप अपने घर की बगिया में लगा सकते हैं.
India, it’s time to witness the first-of-its kind #EpicUnboxing of the new #GalaxyS22 Ultra, with 17 cities ready to experience the epic standard, all at once! Join us as we create history. Watch this space for more. Know more: https://t.co/gblgHDUFbD. #Samsung pic.twitter.com/BIrBGiDsV7
— Samsung India (@SamsungIndia) March 4, 2022
इस दिन से होगी बिक्री
सैमसंग के गैलेक्सी एस22 सीरीज के फोन के लिए फिलहाल प्री-बुकिंग चल रही है. आप 10 मार्च तक अपनी पसंद का फोन बुक करा सकते हैं. 11 मार्च से इनकी बिक्री शुरू की जाएगी. इस प्री-बुकिंग में आपको सैमसंग की तरफ से कुछ तोहफा भी दिया जा रहा है. प्री-बुक करने वाले यूजर को कंपनी 11,999 रुपये की कीमत में आने वाले बड्स 999 रुपये में ऑपर कर रही है.
Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत
Samsung Galaxy S22 के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है. इसमें दूसरे वैरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज क्षमता वाले फोन की कीमत 76,999 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी S22+ (Samsung Galaxy S22 Plus) के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 88,999 रुपये रखी गई है. Samsung Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है. इसका 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये है.
Samsung Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिए हुए हैं. इस सीरीज में गैलेक्सी S22 अल्ट्रा सबसे प्रीमियम मॉडल है. Galaxy S22 Ultra में इंटीग्रेटेड एस-पेन सपोर्ट दिया हुआ है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Samsung, Smartphone