सैमसंग के मुताबिक, इंडिया में Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर 23 फरवरी से शुरू होंगे। जो कस्टमर Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करेंगे, वो 26,999 रुपये कीमत वाली सैमसंग Galaxy Watch 4 स्मार्टवॉच को सिर्फ 2,999 रुपये में खरीद सकेंगे। कंपनी ने Galaxy S22 और Galaxy S22+ की बुकिंग कराने वाले यूजर्स के लिए भी ऑफर निकाला है। ऐसे यूजर्स 11999 रुपये कीमत वाले Galaxy Buds 2 TWS को सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकेंगे।
इसी तरह, Galaxy S और Galaxy नोट सीरीज के कस्टमर्स को नई Galaxy S22 सीरीज की प्री-बुकिंग के दौरान 8 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। वहीं, बाकी स्मार्टफोन ओनर्स को 5 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि 5 हजार रुपये के कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए कस्टमर ‘सैमसंग फाइनेंस +’ के जरिए भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
सैमसंग Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra के इंडिया में दाम
भारत में सैमसंग Galaxy S22 की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 72,999 रुपये तय की गई है। यह फोन 8GB + 256GB मॉडल में भी आता है, जिसके दाम 76,999 रुपये हैं। वहीं, सैमसंग Galaxy S22+ स्मार्टफोन की शुरुआत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 84,999 रुपये से शुरू होती है। इसके 8GB + 256GB ऑप्शन के दाम 88,999 रुपये हैं।
बात करें, सैमसंग Galaxy S22 Ultra की, तो इसके शुरुआती दाम 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए 1,09,999 रुपये हैं। इसका टॉप वैरिएंट 12GB + 512GB मॉडल है, जिसकी कीमत 1,18,999 रुपये है। ग्लोबल लेवल पर सैमसंग ने Galaxy S22 Ultra को 8GB + 128GB और 12GB + 1TB ऑप्शंस में पेश किया है, जिनका इंडिया में अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है।
सैमसंग Galaxy S22 और Galaxy S22+ भारत में ग्रीन, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉइट ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन का 12GB + 256GB मॉडल- बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम वाइट कलर ऑप्शंस में आएगा। 12GB + 512GB स्टोरेज वैरिएंट बरगंडी और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शंस में मिलेगा।