नई दिल्ली. बीते सितंबर माह में Toyota कंपनी के फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में कुल मिलाकर 2,351 गाड़ियां खरीदी गई है. टोयोटा कंपनी ने पिछले साल सितंबर में जो गाड़ियां बेची थी उसके मुकाबले 24% ज्यादा गाड़ियां इस साल सितंबर माह में बेची गई हैं. Toyota Fortuner, टोयोटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी साबित हुई है. आंकड़ों के अनुसार जबसे देश में फोर्ड की मैन्युफैक्चरिंग बंद हुई है तबसे टोयोटा की बिक्री में इजाफा हुआ है. इसका मतलब यह हुआ कि फोर्ड के जाने का सीधा फायदा टोयोटा कंपनी को हुआ है. कंपनी के इस मॉडल की बिक्री में सीधे-सीधे 79 फीसदी का इजाफा हुआ है.
Fortuner की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी – इस वर्ष सितंबर माह में टोयोटा कंपनी की फॉर्च्यूनर एसयूवी की कुल 1,869 यूनिट्स बेची गई हैं, जबकि पिछले साल सितंबर में टोयोटा फॉर्च्यूनर की मात्र 1,045 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, यानि इस वर्ष 79% ज्यादा टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी बेची गई हैं. पिछले महीने Ford Endeavour की एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हो पाई हैं, जबकि पिछले साल सितंबर माह में कंपनी की तरफ से फोर्ड Endeavour की 694 यूनिट्स बेची गयी थीं. इससे यह स्पष्ट होता है कि फोर्ड के जाने से टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक बड़ी प्रतिद्वंदी बाजार भारत से खत्म हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Honda Cars के 10 नए मॉडल्स होंगे जल्द लॉन्च, जानिए इसमें कितनी होगी इलेक्ट्रिक कार
ये हैं Toyota Fortuner के कुछ खास फीचर्स – यह एक फुल-साइज़ SUV है जिसमें 2.7-लीटर वाली क्षमता के पेट्रोल इंजन की सुविधा दी गई है. एसयूवी में 2.8-लीटर डीजल इंजन भी उपलब्ध है. गाड़ी के दो वर्जन- फॉर्च्यूनर और लीजेंडर उपलब्ध हैं. इस एसयूवी में आपको ऐप्पल कारप्ले के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा (लेजेंडर वर्जन में 9-इंच यूनिट और बेस वर्जन के लिए 8-इंच यूनिट). लेजेंडर वर्जन में इस एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग पैड, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक ट्वीड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंबियंट लाइटिंग भी मिलती है. इतना ही नहीं टोयोटा fortuner में पावर्ड टेलगेट के लिए किक-टू-ओपन जैसा स्मार्ट फीचर भी उपलब्ध है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.