Wednesday, March 30, 2022
HomeगैजेटFord का यह इलेक्ट्रिक ट्रक 3 दिन से ज्यादा समय तक घर...

Ford का यह इलेक्ट्रिक ट्रक 3 दिन से ज्यादा समय तक घर में दे सकता है बिजली सप्लाई!


घरों में बिजली चली जाने पर लोग इनवर्टर या जेनरेटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब यही काम आपका इलेक्ट्रिक व्हीकल करने वाला है। Ford ने इसकी शुरुआत कर दी है और जल्द ही यह अपने Ford F-150 Lightning पिक-अप ट्रक में इस सुविधा को मुहैया करवाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए अमेरिका की सोलर पावर कंपनी Sunrun के साथ भागीदारी भी की है। घर में आमतौर पर देखे जाने वाले इनवर्टर जहां घर की बिजली से चार्ज होते हैं उसके उलट फोर्ड का यह इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक सोलर पावर से चार्ज होगा।

Gizmochina में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, Ford अपने Ford F-150 Lightning इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक में घरों के लिए पावर बैकअप फीचर देने की तैयारी कर रही है। इस योजना को साकार करने के लिए कंपनी ने अमेरिका की सोलर पावर कंपनी Sunrun के साथ पार्टनरशिप की है। फोर्ड का कहना है कि F-150 Lightning पिक-अप ट्रक अपनी बैटरी कैपिसिटी के बलबूते इसकी सुविधा देगा। कंपनी के अनुसार, EV की ऑनबोर्ड बैटरी एक्सटेंडेड रेंज सिस्टम से लैस है। इसकी मदद से यह 131 kWh पावर को स्टोर कर सकती है। इसी पावर को यह 9.6 kW की आउटपुट रेंज के साथ कई दिनों तक घर में सप्लाई कर सकती है। गैसोलीन और डीजल की बजाय यह एक साफ सुथरा एनर्जी ऑप्शन है जिसके जरिए 72 से भी अधिक घंटों तक घर को रौशन रखा जा सकता है।  

Ford F-150 Lightning चार्जिंग सॉल्यूशन में एक 80 amp फोर्ड चार्ज स्टेशन प्रो और होम इंटीग्रेशन सिस्टम शामिल है जिसकी मदद से यह ट्रक पावर को स्टोर करता और ऑटोमेटिकली उसे घर में सप्लाई करता रहता है। कंपनी ने इसके बारे में कहा है, सिस्टम इस तरह काम करता है कि जब घर की बिजली चली जाती है तो फोर्ड एफ-150 लाइटनिंग अपने फोर्ड इंटेलिजेंट बैकअप पावर की मदद से अपने आप ही चालू हो जाता है। इसी तरह जब बिजली वापस आ जाती है तो यह अपने आप ही सप्लाई को बंद भी कर देता है। अमेरिका में जल्द ही इसकी शुरुआत होने वाली है। 

हाल ही में BYD ने भी छोटे साइज की इलेक्ट्रिक स्कूल बसों को लॉन्च किया है जिनमें इसी तरह की तकनीक का इस्तेमाल करने का दावा किया गया है। बीवाईडी ये टाइप-ए बसें स्कूलों को पावर बैकअप देने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकेंगीं। हालांकि, फोर्ड का कहना है कि Ford F-150 Lightning पहला ऐसा पिक-अप ट्रक है जो बाई-डायरेक्शनल पावर सप्लाई को सपोर्ट करता है। बाई-डायरेक्शनल पावर सप्लाई की ये तकनीक अभी इंडस्ट्री में शुरुआती चरण में है। अगर यह तकनीक सफल होती है तो आने वाले समय में इसकी जबरदस्त मांग बढ़ने के आसार हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • ford f-150 lightning
  • ford f-150 lightning electric
  • ford f-150 lightning ev
  • ford f-150 lightning power back up feature
  • फोर्ड एफ-150 लाइटनिंग
  • फोर्ड एफ-150 लाइटनिंग ev
  • फोर्ड एफ-150 लाइटनिंग पावर बैकअप सिस्टम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular