फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल बुधवार (23 फरवरी) से शुरू होकर सोमवार (28 फरवरी) तक चलेगी। इस सेल में TV, वॉशिंग मशीन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर बड़े डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी।
फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल में स्मार्ट टीवी पर छूट
फ्लिपकार्ट की इस सेल में Blaupunkt स्मार्ट टीवी पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। सेल में 32 इंच का Blaupunkt साइबरसाउंड स्मार्ट टीवी 12,999 रुपये में पेश किया जाएगा। इसके नॉर्मल प्राइस 13,999 रुपये हैं। वहीं, फुल-एचडी डिस्प्ले और 40W स्पीकर वाला Blaupunkt CyberSound 42-इंच स्मार्ट टीवी 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसकी सामान्य कीमत 21,999 है। इसी तरह, 43-इंच वाला Blaupunkt CyberSound स्मार्ट टीवी 27,999 रुपये में ऑफर किया जाएगा, जो इसकी कीमत 30,999 से तीन हजार रुपये कम है।
इस सेल में Thomson स्मार्ट टीवी पर फ्लिपकार्ट 5,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। यह छूट Thomson Path, Oath Pro और Oath Pro Max स्मार्ट टीवी रेंज के लिए देखने को मिलेगी।
इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल के दौरान फ्लिपकार्ट की ओर से Thomson की सेमी और फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। डील के तहत इन वॉशिंग मशीनों को 1500 रुपये तक की छूट के साथ ऑफर किया जाएगा।
हाल ही में फ्लिपकार्ट ने सेल बैक प्रोग्राम का भी ऐलान किया है। इसके तहत यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। शुरुआत में यह प्रोग्राम स्मार्टफोन के साथ शुरू होगा और जल्द इसमें उन प्रोडक्ट्स को भी जोड़ा जाएगा, जिन्हें फ्लिपकार्ट पर बेचा जाता है। जाहिर तौर पर इससे यूजर्स को अपने पुराने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म मिलेगा। यूजर्स को उनके प्रोडक्ट की सही कीमत भी मिलने की उम्मीद जताई जानी चाहिए।