Tuesday, March 22, 2022
HomeसेहतFirst Aid Box: क्या आप फर्स्ट एड बॉक्स में रखते हैं ये...

First Aid Box: क्या आप फर्स्ट एड बॉक्स में रखते हैं ये चीजें? चेक कर लीजिये


First Aid Box: आजकल की तेज रफ्तार भरी ज़िंदगी में हादसे आम हो गये हैं. ऐसे पर अक्सर घटनास्थल के आसपास के लोग ही रोड एक्सीडेंट (Accident) के घायल को अस्पताल तक पहुंचाने का काम करते हैं. इस नाजुक मौके पर उपचार संबंधी जो दूसरा सहारा घायल को तुरंत मिलता है, वह गाड़ी में मौजूद फर्स्ट एड बॉक्स की वजह से ही मुमकिन होता है. इतना ही नहीं घर में काम करते समय छोटे-मोटे हादसे होना भी बेहद आम हैं. इसलिये जरूरी हो जाता है कि आप समय-समय पर अपने फर्स्ट एड बॉक्स (First aid box) की जांच (Check) कर लिया करें कि उसमें आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं या नहीं. क्योंकि जरूरत पड़ने पर इससे किसी की जान भी बचाई जा सकती है.

ऐसे में यह जानकारी जरूरी हो जाती है कि हमारे फर्स्ट एड बॉक्स में कौन-कौन सी चीजें होनी अति आवश्यक हैं. जिससे मौका पड़ने पर किसी दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को समुचित सहायता उपलब्ध कराई जा सके. ये फर्स्ट एड बॉक्स घर में भी जरूरत के समय काम आ सकता है. इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जिन्हें फर्स्ट एड बॉक्स में मौजूद होना चाहिए.

एडवांस्ड फर्स्ट एड किट कार वालों के लिये

आपको समय-समय पर यह चेक करते रहना चाहिये कि क्या आपकी फर्स्ट एड किट में सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं. जैसे- खून रहना रोकने के लिये आयोडीन सॉल्यूशन, त्वचा संबंधी दिक्कतें व जलन आदि के लिये एंटी-फंगल और बर्न क्रीम, इसमें आप एलोवेरा जेल भी शामिल कर सकते हैं. विभिन्न शेप वाले गॉज-पैड्स यानी जालीदार कपड़े की पट्टी, इसके अलावा एमरजेंसी में इस्तेमाल के लिये डॉक्टर की सलाह से कुछ दर्दनिवारक यानी पेनकिलर्स गोलियां भी अपने फर्स्ट एड किट में जरूर रखें, साथ ही डिसपोज़ेबल मास्क और ग्लव्स व थर्मामीटर और हाथ धोने के लिए साबुन या सैनिटाइज़र जैसे आवश्यक उपकरणों को भी फर्स्ट-एड किट में जरूर शामिल करें.

ये भी पढ़ें: वजन कम करने और बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए जरूरी है Healthy Fat, जानें हेल्दी फैट वाले 8 बेस्ट फूड्स

स्पाइनल बोर्ड भी रखें

स्पाइनल बोर्ड के जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर होता है कि रीढ़ में चोट आने पर यह उसे सहारा देने के लिये काम आता है. यह लकड़ी का एक बोर्ड जैसा होता है जो रीढ़ पर चोट आने पर पीड़ित को सहारा देकर अस्पताल से जाने में उपयोगी है. ऐसा देखा गया है कि सड़क हादसे के दस से पंद्रह फीसदी मामलों में रीढ़ या फिर गर्दन पर चोट पहुंचती है.

एक्सपाइरी डेट का रखें ख्याल

आपको समय-समय पर अपने फर्स्ट एड बॉक्स में शामिल चीजों की एक्सपाइरी की तारीख भी चेक करते रहना चाहिये. देखते रहें कि उसमें शामिल कॉटन या पट्टी या फिर किसी क्रीम अथवा खाने वाली गोलियों यानी पेनकिलर्स आदि की एक्सपाइरी डेट बीत तो नहीं गई है. इन्हें समय पर बदलते रहें. क्योंकि ऐसी लापरवाही से कभी एमरजेंसी के समय समस्या सुलझने की बजाय बढ़कर और भी गंभीर हो सकती है. बेहतर है कि जहां तक संभव हो प्लास्टिक्स के डिसपोज़ेबल उपकरणों का इस्तेमाल करें और उन्हें पूरी साफ-सफाई के साथ रखें.

ये भी पढ़ें: किशोरों में डिप्रेशन के लक्षणों के लिए वायु प्रदूषण भी जिम्मेदार- स्टडी

फर्स्ट-एड बॉक्स का प्रयोग करते हुये इन बातों का ख्याल रखें

ध्यान रखें कि आपका फर्स्ट-एड बॉक्स हमेशा साफ-सुथरा और वाटरप्रूफ होना चाहिये. साथ ही यह भी तस्दीक कर लें कि उसमें खून बहना रोकने अथवा घाव साफ करने के लिये साफ रुई या कोई कपड़ा मौज़ूद है या नहीं. इसके अलावा चोट वगैरह पर लगाने की कोई अच्छी एंटीबैक्टीरियल या एंटीसेप्टिक क्रीम भी उसमें हमेशा पड़ी होनी चाहिये. फिर पट्टी या एड्हेसिव बैंडेज और स्टिकिंग प्लास्टर भी आपके फर्स्ट-एड किट में एमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिये होने ही चाहिये. ख्याल रखें कि आपका वाहन रिक्शा या ऑटो अथवा कार और मोटरसाइकिल कुछ भी हो सकता है पर ये फर्स्ट-एड किट सभी तरह की गाड़ियों में होनी चाहिये. क्योंकि सड़क पर दुर्घटना किसी के साथ कभी भी संभव है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Health, Health tips, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • check your first aid box again
  • how is your first aid kit
  • how to prepare first aid box
  • if anything lacks in your first aid box
  • maintain your first aid kit
  • What are things to be kept in first-aid box
  • what should be first-aid box
  • what to keep in first aid box
  • why you should keep your first aid box always ready
  • अपनी गाड़ी के फ़र्स्ट-ऐड बॉक्स में जरूर शामिल करें ये चीजें
  • अपने फ़र्स्ट-ऐड किट को चेक करें
  • क्या आपका फ़र्स्ट-ऐड बॉक्स परिपूर्ण है
  • क्या आपके फ़र्स्ट-ऐड बॉक्स में सबकुछ है
  • गाड़ी में हमेशा फ़र्स्ट-ऐड किट क्यों मौज़ूद रहनी चाहिये
  • फ़र्स्ट-ऐड बॉक्स कैसा होना चाहिए
  • फ़र्स्ट-ऐड बॉक्स में क्या चीजें रखना जरूरी है
Previous articleENG vs WI, 2nd Test: क्रेग ब्रेथवेट की मैराथन पारी ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, 489 गेंद खेल बना डाला खास रिकॉर्ड
Next articleFacebook Alert! तुरंत करें फेसबुक प्रोटेक्ट को एक्टिवेट, वर्ना लॉक हो सकता है आपका अकाउंट
RELATED ARTICLES

बीमारियों को दूर रखते हैं विटामिन B, C, D और Zinc, शरीर और इम्यूनिटी को बनाते हैं मजबूत

इन 5 चीजों से खून हो जाएगा एकदम साफ, बॉडी को डिटॉक्स करने में मिलेगी मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए भीमकुंड का रहस्य || bhimkund mystery in hindi | KNOWLEDGE TV CG

The Real Story Behind 😕 Chupacabra Mystery in Hindi | Chupacabra The Mysterious monster

मलाइका अरोड़ा ने कोट पहनकर शेयर की ऐसी तस्वीर, धड़क उठे फैंस के दिल