Footwear Shoping Mistakes: फुटवियर (Footwear ) आज के समय में केवल आपके पैरों की जरूरत नहीं रह गया है बल्कि ये आपके स्टाइल और फैशन से भी जुड़ा है. शायद यही कारण है कि महिलाओं को एक अलग फुटवियर वार्डरोब होता है. जिसमें वह केजुअल्स से लेकर एक्सरसाइज और पार्टी वियर फुटवियर रखती हैं. यहीं नहीं कुछ महिलाएं अपने आउटफिट को ध्यान में रखते हुए भी नए फुटवियर को खरीदती हैं. कई बार हम बिना सोचे समझे सिर्फ पसंद आने पर ही किसी फुटवियर में इनवेस्ट कर देते हैं और बाद में हमें लगता है कि हमसे गलती हो गई. वहीं अगर फुटवियर कंफर्टेबल ना हो तो हम उसे एक बार भी पहनना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में फुटफियर वार्डरोब में ही रखा रह जाता है. हम यहां आपको बताएंगे कि आपको फुटवियर खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
हील्स (Heels) ही पोजिशन को इग्नोर करना- हील्स (Heels) पहनना लगभग हर महिला को अच्छा लगता है और मार्केट में डिफरेंट साइड हील्स के फुटवियर मिलते हैं. लेकिन हील्स खरीदते समय उसकी पोजिशन पर आपने शायद ही कभी ध्यान दिया हो जबकि इन पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है.
सिर्फ साइज पर ध्यान देना- इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फुटवियर खरीदते समय सबसे पहले साइज पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन सिर्फ साइज पर फोकस करने से आप एक बेहतरीन फिटवियर नहीं खरीद सकते हैं. भले ही फुटवियर आपको फिट हो लेकिन आपको उसकी अन्य बातें जैसे जिपर ठीक से काम करता है या नहीं, लेस मजबूत है, फिटवियर कंफर्टेबल है या नहीं जैसी बातों पर भी ध्यान देना चाहिए.
बिना सोचे-समझे जूते खरीदना– सुनने में आपको शायद अजीब लेगं लेकिन अधिकतर महिलाएं बिना सोचे-समझे जूते खरीदती हैं. वह उसके पर्पस पर फोकस नहीं करती है. यहां आपको यह ध्यान देना चाहिए कि सभी स्नीकर्स स्पोर्टस के लिए नहीं बनाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें
Weight Loss: TV देखकर खाना खाने की आदत बढ़ाती है मोटापा, इस तरह करें कंट्रोल
Health Tips: बीमार करने वाली इन आदतों से आज ही बनाएं दूरी, नहीं पड़ेंगे बीमार