Saturday, February 26, 2022
HomeगैजेटFaraday Future ने लॉन्च की 608 किमी रेंज वाली सुपर लग्जरी FF...

Faraday Future ने लॉन्च की 608 किमी रेंज वाली सुपर लग्जरी FF 91 EV का प्री-प्रोडक्शन मॉडल!


Faraday Future ने अपने पहले प्रोडक्ट इंटेंट FF 91 को पेश किया है। कंपनी की ओर से यह एक लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (luxury EV) होगा। फैराडे ने कहा है कि इस साल के अंत तक इसका कमर्शिअल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसके प्री-प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया है। यह 2017 में घोषित किए गए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर मॉडल से मेल खाता है। हालांकि, 2018 से अब तक कंपनी इसकी प्रोडक्शन टाइमलाइन को पूरा नहीं कर सकी है। 

फैराडे फ्यूचर ने FF 91 प्रोडक्शन इंटेंट के लॉन्च को अपने यू-ट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम किया। कंपनी ने कहा है कि FF 91 प्रोडक्शन इंटेंट वर्जन में कई सारे प्रोडक्शन स्पेसिफिक कम्पोनेंट दिए गए हैं और कई यूनिट आने वाले कुछ महीनों में टेस्टिंग के लिए बनाए जाएंगे। इसका अर्थ है कि फाइनल प्रोडक्ट में जो कम्पोनेंट इस्तेमाल होने हैं, वह इस इंटेंट वर्जन में भी हैं। इसी तरह के कई और वर्जन कंपनी जल्द पेश कर सकती है। इसके माध्यम से फाइनल प्रोडक्ट लॉन्च होने तक कंपनी EV के सभी पार्ट्स को टेस्ट कर लेगी। फ्यूचर फैराडे का कहना है कि FF 91 का कमर्शिअल प्रोडक्शन साल की तीसरी तिमाही में शुरू हो जाने की उम्मीद की जा रही है। 

कंपनी के अनुसार FF 91 वेरिएबल प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर पर चलती है जिसकी ड्राइविंग रेंज 608 किमी बताई गई है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में 130kWh बैटरी दी गई है। व्हीकल में ट्राई-मोटर के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जिसमें रियर टॉर्क वेक्टर मिलता है और 783kW की कम्बाइंड आउटपुट मिलती है। इन सभी फीचर्स की मदद से यह EV 0 से 96 किमी प्रति घंटे की स्पीड 2.39 सेकेंड में पकड़ लेती है।

व्हीकल के इंटीरियर में मल्टीपल डिस्प्ले सपोर्ट है और व्यूइंग लेंथ 100 इंच के लगभग है। इसके अलावा इंटीरियर में जीरो ग्रेविटी सीट दी गई हैं और सुपरफास्ट इंटरनेट कनेक्शन है। अधिक आरामदायक सफर के लिए रियर सीट एरिया अलग से बड़ा कर दिया गया है। Faraday Future ने अपने FF 91 इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए दावा किया है कि यह कस्टमर की उम्मीदों को एक नए आयाम पर ले जाएगी। इसमें पैसेंजर और ड्राइवर दोनों को लग्जरी व्हीकल का एक अलग अनुभव मिलने वाला है। कंपनी ने इंटेंट प्रोडक्ट के लॉन्च इवेंट पर जोर देकर कहा कि FF 91 अपने आप में पहला असली लग्जरी ईवी होगा। इवेंट को कंपनी की कैलिफोर्निया स्थित हेनफोर्ड प्रोडक्शन फैसिलिटी में आयोजित किया गया था। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • faraday future
  • faraday future electric cars
  • faraday future ff 91
  • faraday future ff 91 electric car
  • faraday future ff91
  • ff 91
  • ff 91 ev
  • ff 91 ev features
  • ff 91 ev specifications
  • ff 91 luxury ev
  • ff 91 स्पेसिफिकेशन
  • एफएफ 91 ड्राइविंग रेंज
  • एफएफ 91 फीचर्स
  • एफएफ 91 रेंज
  • फैराडे फ्यूचर
Previous articleशुगर क्रेविंग के साथ घटायें अपना वजन, फॉलो करें ये टिप्स
Next articleभारत की सबसे डरावनी जगहें🙄। Haunted Places | Mystery Studio Hindi #mysterious
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

शुगर क्रेविंग के साथ घटायें अपना वजन, फॉलो करें ये टिप्स

घर बैठे मजा लीजिये Starbucks की कॉफी का, ऑफर में मिल रही है आधी कीमत पर!