Fairphone 4 Price (Expected)
टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे के ट्वीट और अन्य लीक्स के मुताबिक Fairphone 4 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 580 यूरो से 600 यूरो (लगभग 50,000 से 52,000 रुपये) के बीच हो सकती है। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 640 यूरो से 660 यूरो (55,000 से 57,000 रुपये) के बीच हो सकती है।
Fairphone 4 Specifications (Expected)
टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे के ट्वीट के मुताबिक Fairphone 4 के दो वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं जिनमें 6 जीबी रैम के साथ अलग अलग स्टोरेज दी जा सकती है। बेस वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। दोनों में 6.3 इंच का डिस्प्ले साइज देखने को मिल सकता है। बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है जबकि इससे ऊपर वाले वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। टिप्स्टर के मुताबिक यह फोन दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक वेरिएंट ग्रे कलर के साथ आएगा जबकि दूसरा वेरिएंट ग्रीन कलर के लिए बताया गया है। अभी तक फोन के प्रोसेसर के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है मगर लीक्स की मानें तो फोन में 5जी चिपसेट देखने को मिल सकता है।
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट साइड में सिंगल कैमरा हो सकता है और यह वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल में दिया जा सकता है। वहीं इसके रियर कैमरा सेटअप के लिए दो कैमरा होने की बात कही जा रही है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ बताया जा रहा है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं सामने नहीं आ सकी है। साथ ही इसकी बैटरी कैपेसिटी भी अभी तक अनुमानित नहीं है। वहीं फोन में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है अभी इसको लेकर भी कोई खबर नहीं है।
Fairphone 4 स्मार्टफोन को लेकर जिस तरह से लीक्स सामने आ रहे हैं उनसे संकेत मिलता है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने Fairphone 3 Plus लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि Fairphone 4 स्मार्टफोन उसका सक्सेसर हो सकता है। Fairphone 3 Plus खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।