Wednesday, October 20, 2021
Homeटेक्नोलॉजीFacebook Name Change: क्या फेसबुक बदल सकता है अपना नाम? जानिए इसके...

Facebook Name Change: क्या फेसबुक बदल सकता है अपना नाम? जानिए इसके पीछे का कारण


Facebook Name Change: सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक (Facebook) अपना नाम बदलने पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी अगले हफ्ते एक नए नाम के साथ खुद को री-ब्रांड कर सकती है, जिससे मेटावर्स पर फोकस किया जा सके. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 28 अक्टूबर को कंपनी की एनुअल कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में नाम बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं, हालांकि ये इससे पहले भी किया जा सकता है. 

रीब्रांड होगी Facebook 
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक रीब्रांडिंग फेसबुक के सोशल मीडिया ऐप को एक मूल कंपनी के तहत कई प्रोडक्ट्स में से एक के रूप में स्थान देगी, जो WhatsApp, Instagram और Oculus जैसे दूसरे ग्रुप्स की देखरेख करेगा. फेसबुक ने कहा कि कंपनी अफवाहों पर कमेंट नहीं करती है. 

क्या है मेटावर्स?
फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने दुनिया के सामने जो रोड मैप रखा है उससे कुछ ही सालों में ऐसा होने लगेगा कि लोग अपने कमरे में बैठकर एक साथ कई जगहों पर अलग-अलग अवतार के जरिए अलग-अलग काम कर सकते हैं. इंटरनेट की इस नई दुनिया को मेटावर्स का नाम दिया गया है. मेटावर्स तकनीक का ऐसा ब्रह्मांड जिसमें आभासी तौर पर इंसान उन जगहों पर मौजूद हो सकता है, जिसे वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी यानी संवर्धित वास्तविकता के जरिए हासिल किया जा सके. वैसे तो वीडियो गेम्स में इस तर्ज पर काफी काम हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों की दुनिया में इसके दाखिल होने की प्रक्रिया को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

नई दुनिया की कल्पना कर रहा फेसबुक
मेटावर्स के तौर पर फेसबुक एक ऐसी दुनिया की कल्पना कर रहा है जिसमें लोग एक साथ काम कर सकें, एक दूसरे से मिल सकें, बिजनेस कर सकें, खेल सकें लेकिन इन सबके लिए जिस स्तर के तकनीक की जरूरत होगी और जिस तर्ज पर प्राइवेसी को लेकर लोगों के विश्वास और भरोसे को साथ लेने की जरूरत होगी, उसे पैदा करने के लिए कंपनी को काफी काम करना पड़ेगा और आने वाले वक्त में गौर करने वाली बात ये होगी कि क्या फेसबुक वाकई खुद को उस लायक साबित सकता है तकनीक में भी और भरोसे में भी. 

ये भी पढ़ें

Instagram New Features: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए ला रहा कई नए फीचर्स, ऐसे होगा काम आसान

WhatsApp Trick: वॉइस मैसेज को भेजने से पहले मिलेगा सुनने का मौका, कर सकेंगे डिलीट, जानें ये कमाल की ट्रिक



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular