Monday, December 20, 2021
HomeगैजेटFacebook को रूस में बैन कंटेंट के लिए भरना पड़ा भारी जुर्माना

Facebook को रूस में बैन कंटेंट के लिए भरना पड़ा भारी जुर्माना


Facebook ने जुर्माने के रूप में 1.7 करोड़ रूबल (लगभग 1.73 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है। कंपनी पर यह जुर्माना रूस में अवैध कंटेंट को नहीं हटाने के लिए लगाया गया था। Interfax न्यूज़ एजेंसी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी पर इससे भी बड़ा जुर्माना लगाए जाने की संभावना है। 

फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta और अल्फाबेट की Google को भी इस साल इसी तरह के एक केस का सामना करना पड़ा था। इन कंपनियों पर कंटेंट को लेकर रूस के कानून का बार-बार उल्लंघन करने का आरोप है और इस वजह से इनके सालाना रेवेन्यू का कुछ प्रतिशत जुर्माने के रूप में वसूला जा सकता है। 

फेसबुक ने इस पर तुरंत कोई प्रतिक्रया नहीं दी। रूस ने अक्टूबर में राज्य कानून अधिकारियों को फेसबुक पर लगा 1.7 करोड़ रूबल का जुर्माना वसूलने के लिए भेजा था। Interfax ने कहा है फेडरल बेलिफ सर्विस डेटाबेस के अनुसार रविवार तक कंपनी पर कोई और कार्यवाही करना बाकी नहीं था।  

रूस की सरकार ने इस साल बड़ी टेक कंपनियों के लिए सख्त रवैया रखा है। सरकार ने एक अभियान के तहत इंटरनेट को सख्ती से कंट्रोल करने के लिए कंपनियों पर दबाव बढ़ाया है। इसके आलोचकों का कहना है कि इस कदम से निजी और कॉरपोरेट स्वतंत्रता को दबाया जा रहा है। 

Interfax की रिपोर्ट यह भी बताती है कि मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने भी 1.5 करोड़ रूबल (लगभग 1.53 करोड़ रुपये) का जुर्माना भरा है। इस प्रतिक्रिया देने की रिक्वेस्ट का टेलीग्राम ने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया था।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • facebook fined
  • fine on facebook
  • fine on telegram
  • russia fine facebook
  • russia fined facebook
  • telegram fined
  • टेलीग्राम पर जुर्माना
  • टेलीग्राम पर लगा जुर्माना
  • फेसबुक पर जुर्माना
  • फेसबुक पर लगा जुर्माना
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular