Wednesday, November 3, 2021
HomeगैजेटFacebook का बड़ा फैसला, बंद करेगा फेस रिकग्निशन सिस्टम, एक अरब से...

Facebook का बड़ा फैसला, बंद करेगा फेस रिकग्निशन सिस्टम, एक अरब से ज्यादा लोगों का डाटा होगा डिलीट


नई दिल्ली. फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने कहा कि फेसबुक अब फेस रिकग्निशन सिस्टम (Face-recognition system ) को बंद कर रहा है. कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. फेसबुक ने कहा कि अब कंपनी एक अरब से भी ज्यादा लोगों का फेसप्रिंट डिलीट करेगा. फेसबुक ने यह कदम दुनियाभर में इस तकनीक को लेकर जताई जा रही चिंता के बाद उठाया है. बता दें कि इस तकनीक में फोटो और वीडियो के जरिये लोगों को आसानी से पहचान लिया जाता है.

फेसबुक की नई मूल कंपनी मेटा की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपाध्यक्ष जेरोम पेसेंटी ने ब्लॉग पोस्ट में कहा यह परिवर्तन प्रौद्योगिकी के इतिहास में चेहरे की पहचान के उपयोग में सबसे बड़े बदलावों में से एक होगा. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि हम फेसबुक पर फेस रिकग्निशन सिस्टम को बंद कर रहे हैं. जिन लोगों ने इसका चुनाव किया है उनकी अब फ़ोटो और वीडियो में ऑटोमेटिकली रिकॉग्नाइज नहीं किए जाएंगे और हम एक अरब से अधिक लोगों के व्यक्तिगत फेशियल रिकग्निश टेम्प्लेट को हटा देंगे.

ये भी पढ़ें- क्या पति-पत्नी दोनों ले सकते हैं पीएम किसान योजना से सालाना 6,000 रुपये? जानिए नए नियम

जानिए क्यों फेसबुक ने लिया ये फैसला
फेसबुक ने अपने ब्लाॅग पोस्ट में कहा है कि वर्तमान में समाज में फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी को लेकर कई चिंताएं हैं. इसके उपयोग को नियंत्रित करने वाले नियम अभी तक स्पष्ट नहीं किए हैं. इस अनिश्चितता के बीच, हम मानते हैं कि रिकग्निशन टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल के मामलों के एक नैरो सेट तक सीमित करना उचित है. कंपनी ने कहा कि फेस रिकग्निशन सिस्टम के उपयोग को समाप्त करना इस तरह की व्यापक पहचान से दूर एक कंपनी के हित में कदम का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- आज से अगले 5 दिन कई शहरों में बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

कंपनी ने हाल ही में बदला है नाम
फेसबुक ने फेशियल रिकग्निश टेम्प्लेट को हटाने का फैसला अपने उस ऐलान के बाद लिया है, जिसमें कंपनी ने अपना नाम बदलने की बात कही थी. कंपनी ने गुरुवार को कहा था कि वह अपना नाम बदलकर मेटा रख रही है. इसके साथ ही इसने कहा था कि वह इंटरनेट के सफर में कल्पनाशीलता को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करेगी.
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपना नाम बदलने का ऐलान किया है. फेसबुक का नया नाम अब ‘मेटा’ है. लंबे समय से फेसबुक के नाम को बदलने की चर्चा चल रही थी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Previous articleOm Puri Best Movie Ever – Hindi Full Movies 2017 – Maharathi – Paresh Rawal – Bollywood Full Movies
Next articleफोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज ने सैमसंग को दिलाया नंबर 1 का ताज, नंबर 2 पर रही Apple
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular