Meta के मालिकाना हक वाला फेसबुक आपको एंड्रॉयड और आईओएस पर मोबाइल ऐप या वेब ब्राउजर के जरिए अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन देता है। आपको ध्यान देना चाहिए कि फेसबुक आपको केवल 30 दिनों के अंदर एक अकाउंट डिलीट करने और उसके सभी पोस्ट और जानकारी को रिवर्स करने देता है। अकाउंट और उसकी सभी जानकारी को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए फेसबुक को 90 दिनों तक का समय चाहिए।
Delete Facebook account via mobile app/ browser
Facebook आपको अपने Android या iOS के माध्यम से अपने अकाउंट को डिलीट करने देता है। इसके लिए आपके ये करना होगाः
Facebook app खोलें।
ऊपर दाएं कोने पर हैमबर्गर आइकन को टैप करें।
नीचे स्क्रॉल करें और Settings & Privacy पर क्लिक करें और Settings पर क्लिक करें।
Personal and Account Information पर टैप करें।
Account Ownership and Control पर क्लिक करें। पेज का ऐक्सेस है तो Profile Access and Control पर क्लिक करें।
उसके बाद Deactivation and deletion पर टैप करें।
Delete account को सिलेक्ट करें और डिलीट करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ने हेतु Continue पर क्लिक करें।
यहां फेसबुक की ओर से पूछे गए कारण को चुनें जिसकी वजह से आप अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं।
स्क्रॉल डाउन करें और Delete account सिलेक्ट करें।
Delete Facebook account via desktop
Facebook की वेबसाइट खोलें।
ऊपरी दाएं कोने पर नीचे की ओर arrow को क्लिक करें।
Settings & privacy में जाएं और Settings पर क्लिक करें।
बाईं ओर मेन्यू पैनल से Your Facebook Information पर क्लिक करें। अगर आपके पास पेज तक एक्सेस है, तो Privacy और फिर Your Facebook Information पर क्लिक करें।
पेज के निचले भाग में Deactivation and Deletion चुनें और View पर क्लिक करें।
अब Delete account सिलेक्ट करें और Continue करें।
अब Delete account को सिलेक्ट करें।
वेरिफाई करने के लिए पासवर्ड डालें और फिर Continue पर क्लिक करें।
एक बार जब आप अपना अकाउंट हटा देते हैं और 30 दिन का रिकवरी टाइम समाप्त हो जाता है, तो आप इसे दोबारा प्राप्त नहीं कर सकेंगे और न ही अपने पोस्ट किए गए किसी भी डेटा तक पहुंच पाएंगे। आप फेसबुक मैसेंजर पर भी नहीं जा सकेंगे और अन्य ऐप्स तक पहुंच खो देंगे जिनके लिए आपके फेसबुक लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, Oculus हेडसेट से लिंक किए गए Facebook खाते को हटाने से VR हेडसेट की सभी जानकारी हटा दी जाएगी।