नई दिल्ली: Apple iPhone यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. Apple जल्द ही फेस आईडी रिपेयर सुविधा शुरू करने जा रहा है. अभी तक iPhone में फेस ID के रिपेयर की सुविधा नहीं थी. फेस आईडी खराब होने पर पूरे फोन को बदलना पड़ता था. लेकिन अब आपको फोन बदलने की जरूरत नहीं होगी. iPhone XS या इससे नए मॉडल में फेस ID को बिना स्मार्टफोन बदले ही रिपेयर करने की योजना बना रही है. Apple ने मूल रूप से iPhone X के साथ फेस ID तकनीक लॉन्च की थी.
जानकारी के मुताबिक, Apple अपने सर्विस टेक्नीशियन को बिना स्मार्टफोन को बदले ही फेस आईडी रिपेयर करने की अनुमति दे सकती है. टेक एक्सपर्ट कहते हैं कि एप्पल जल्द ही ऐप्पल स्टोर्स और अपने सर्विस सेंटर्स को एक नया ‘ट्रू डेप्थ कैमरा’ (True depth Camera) देगा, जिसमें फेस ID और फ्रंट कैमरा मॉड्यूल्स होगा.
इस अपडेट के बाद जब किसी iPhone डिवाइस में फेस ID से जुड़ी कोई दिक्कत आएगी, तो सर्विस सेंटर्स में टेक्नीशियन इस नए ट्रू डेप्थ कैमरे से उसे रिपेयर कर देंगे.
यह भी पढ़ें- iPhone का जबरदस्त फीचर! मास्क पहनकर भी अनलॉक कर सकेंगे अपना फोन, जानें कैसे
Apple के इस कदम से iPhone XS और उससे नए मॉडल के यूजर्स को अब केवल फेस आईडी समस्या के कारण अपना डेटा नहीं खोना पड़ेगा और उन्हें नया iPhone नहीं लेना होगा.
मास्क पहनकर भी अनलॉक कर सकेंगे फोन
एप्पल आईफोन यूजर्स के जल्द ही एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है. इस सुविधा के तहत आपका आईफोन फेस मास्क पहने हुए भी आपके चेहरे की पहचान कर सकेगा और आप बिना मास्क उतारे ही अपने फोन को खोल पाएंगे. MacRumors के अनुसार, iOS 15.4 बीटा ने फेस आईडी को मास्क के साथ और बिना Apple वॉच के प्रमाणीकरण की अनुमति देने के लिए नया फीचर जोड़ा है. फेस आईडी वाले मास्क फीचर के लिए iPhone 12 या iPhone 13 मॉडल की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह सुविधा iPhone 11 यूजर्स के पास नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Apple, Iphone, Mobile Phone, Smartphone