Face Care With Aloe Vera: ज्यादातर महिलाएं किसी स्पेशल मौके पर चेहरे को सुंदर बनाने के लिए फेशियल करना पसंद करतीं हैं, जबकि कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो फेशियल को स्किन केयर रूटीन का अहम मानती हैं. वैसे तो फेशियल कराना अपने आप में काफी खर्चे वाला काम होता है. ऐसे में बजट को देखते हुए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा के इस्तेमाल से आप एक बेदाग-चमकदार चेहरा पा सकती हैं.
आयुर्वेद में एलोवेरा का अपना महत्व है. कई दवाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता है. खास बात ये है कि औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा आपको फ्री में फेशियल ग्लो दे सकता है. एलोवेरा की मदद से आप आसानी से घर पर ही फेशियल कर सकतीं हैं. साथ ही इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग तत्व चेहरे की स्किन प्राब्लम्स को दूर करके नेचुरल निखार लाने में कारगर होते हैं.
आइए जानते हैं चेहरे पर एलोवेरा फेशियल करने के कुछ खास तरीकों के बारे में.
1. क्लिंजिंग एजेंट के रूप में एलोवेरा का इस्तेमाल करें
- एलोवेरा चेहरे के लिए बेस्ट क्लिंजिंग एजेंट है.
- सबसे पहले 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल लें.
- अब इसमें 1 चम्मच नींबू और 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर फेस पर मसाज करें.
- फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें.
- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ग्लिसरीन को स्किप करना बेहतर रहेगा.
2. स्क्रबर के रूप में करें एलोवेरा का इस्तेमाल
- आप 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल में 1-2 चम्मच ब्राउन शुगर लें.
- अब इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर चेहरे की मसाज कर सकते हैं.
- इसके अलावा 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल लें.
- फिर इसमें 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं.
- साथ हीदूध और नींबू का रस मिलाकरफेस पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें.
3. स्टीमिंग में मददगार है एलोवेरा
फेशियल के दौरान चेहरे से ब्लैकहेड और डेड स्किन सेल्स रिमूव करने के लिए स्टीमिंग एक अहम स्टेप होता है. इसके लिए आप पानी को उबालकर उसमें एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल डालकर चेहरे को भाप दे सकते हैं. इससे आपकी त्वचा के पोर्स में जमा गंदगी खुद ब खुद साफ हो जाएगी.
चेहरे पर एलोवेरा मास्क लगाने का तरीका
- फेस मास्क लगाना फेशियल का आखिरी और सबसे अहम स्टेप होता है.
- आप चेहरे पर एलोवेरा फेस मास्क लगाकर ग्लो पा सकते हैं.
- सबसे पहले 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच गुलाब जल लें.
- अब इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर पेस्ट तैयार कर लें.
- अब इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं.
- 20 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.
- कुछ ही दिनों में चेहरा काफी ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आने लगेगा.
Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV