Thursday, March 31, 2022
HomeसेहतFace Beauty TIPS: गर्मियों में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये...

Face Beauty TIPS: गर्मियों में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीज, रंग होगा साफ, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे


Face Beauty TIPS: गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोगों को स्किन संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं. तेज धूप और प्रदूषण चेहरे का ग्लो छीन लेते हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए कई बार लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इतना अधिक करते हैं कि त्वचा को फायदा होने की बजाय नुकसान ही होता है. यही वजह है कि स्किन एक्सपर्ट्स चेहरे को लंबी उम्र तक स्वस्थ, जवां रखने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अधिक करने से बचने की सलाह देते हैं. इनकी बजाय आप कुछ घरेलू ब्यूटी टिप्स को स्किन केयर रूटीन में शामिल करें.

गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम
गर्मी के मौसम में सेहत के साथ स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि गर्मी का मौसम शुरू होते ही कई लोगों में पिगमेंटेशन, सन बर्न, रैशेज की समस्या आम हो जाती है. जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उनकी स्किन ज्यादा गर्मी पड़ने से झुलस जाती है और रंगत भी काली पड़ने लगती है. इस दौरान मुंहासों की समस्या भी बढ़ने लगती है. यही वजह है कि इस मौसम में स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.

चेहरे पर लगाएं शहद-मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चेहरे पर झुर्रियों की समस्या, लकीरें, टैनिंग है, तो मुल्तानी मिट्टी और शहद से तैयार फेस पैक चेहरे पर अप्लाई करें. इससे आपको कई फायदे मिलेंगे. जानें इसे बनाने की विधि और इस्तेमाल करने का तरीका.

  • सबसे पहले आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें.
  • आधा चम्मच उसमें शहद डालें और इसे मिक्स करें.
  • थोड़ा सा पानी मिलाएं ताकि पेस्ट लूज बने.
  • इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें.
  • फिर पानी से चेहरे को धो लें.
  • सप्ताह में दो से तीन बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं.
  • चेहरा स्मूद, क्लीन और साफ नजर आएगा. 
  • रात में सोने से पहले इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • हफ्ते में आप कम से कम 3 बार इस पैक का यूज कर सकते हैं.

चेहरे पर शहद-मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने के जबदस्त फायदे

  1. मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल स्किन को मुलायम बनाता है.
  2. चेहरे पर यह फेस पैक लगाने से स्किन सॉफ्ट बनती है.
  3. दबा हुआ रंग साफ होता और निखार आता है.
  4. शहद त्वचा को पोषण देता है और मॉइस्चराइज करता है.
  5. ये पैक बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है.

Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Benefits Of Applying Honey On Face स्किन केयर टिप्स
  • Benefits Of Honey Face Pack
  • Benefits Of Multani Mitti Face Pack
  • face beauty tips
  • Homemade beauty tips
  • how to be fair
  • Remedies to be fair
  • Skin care routine
  • skin care tips
  • गोरा होने का तरीका
  • गोरा होने के उपाय
  • चेहरे पर शहद लगाने के फायदे
  • मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे
  • शहद फेस पैक के फायदे
  • स्किन केयर रूटीन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

​इंजीनियरिंग की डिग्री वाले जल्द करें आवेदन, यहां निकली हैं बंपर वैकेंसी, मिलेगी इतनी सैलरी