Friday, December 17, 2021
Homeलाइफस्टाइलEye Pain: लैपटॉप पर काम करने से आंख और आइब्रो में रहता...

Eye Pain: लैपटॉप पर काम करने से आंख और आइब्रो में रहता है दर्द, जानिए क्या है वजह


Headache And Eye Pain Problem: अगर आपको आंख में कोई दिक्कत या परेशानी है तो इसे बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. सही देखभाल नहीं करने पर आंख में कई तरह के दर्द हो सकते हैं. कई लोगों को आंख और आईब्रो के आस-पास तेज दर्द होता है. जिसे सिर दर्द समझ कर छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा बार-बार होने पर आपको इसे लेकर अलर्ट होने की जरूरत है. आंख में होने वाले इस दर्द की कई वजह हो सकती हैं. आइये जानते हैं इसकी वजह क्या हैं? 

आंख और आइब्रो में दर्द क्यों होता है?

1- आई इंफेक्शन- कई बार आंख में किसी तरह का इंफेक्शन होने पर भी आंख और आईब्रो में दर्द हो जाता है. हालांकि इसके कई और कारण भी हो सकते हैं जैसे साइनस या किसी तरह का इनफेक्शन होना. अगर आंखों या आईब्रो में किसी तरह का इनफेक्सऩ है तो अपनी आंखों का विशेष ख्याल रखें. किसी भी तरह के इनफेक्शन से बचे रहें. 

2- तनाव- सिर दर्द की बड़ी वजहों में से एक है तनाव. टेंशन होने पर अक्सर लोगों को सिर दर्द होने लगता है. इस दर्द में सिर और माथा भारी होने लगता है. धीरे-धीरे ये दर्द आईब्रो और आंखों तक पहुंच जाता है और पलकों में भी भारीपन लग सकता है. किसी बड़ी परेशानी या टेंशन से ऐसा दर्द हो सकता है. कई बार नींद की कमी, सर्दी जुकाम या फ्लू से भी इस तरह का दर्द हो सकता है.

3- ग्लूकोमा- अगर आपको अक्सर आंख और उसके आसपास दर्द रहता है तो इसकी वजह ग्लूकोमा भी हो सकता है. इसमें आईब्रो के नीचे भी दर्द होने लगता है. जिसे ग्लूकोमा की शिकायत होती है उन्हें देखने में भी परेशानी होने लगती है. ओपन-एंगल-ग्लूकोमा और एंगल-क्लोजर ग्लूकोमा आंख में द्रव निष्क्रियता को बाहर निकालते हैं. जिससे आंख में दबाव बढ़ने लगता है और भौह के आसपास दर्द होने लगता है.
 
4- टेम्पोरल आर्टेराईटिस- आइब्रो पर कोई झटका या चोट लगने पर पलकों के पास ऐंठन महसूस हो सकती है. ऐसा दर्द कुछ देर के लिए होता है बाद में सही हो जाता है. कई बार नींद की कमी या अनियमितता के कारण भी ये दर्द हो सकता है. आंख की न्यूरोलॉजिकल परेशानी की वजह से भी इस तरह का दर्द हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टेम्पोरल आटर्री, जो सिर से आंख की ओर जाती है उसमें सूजन आ जाती है.

5- क्लस्टर सिरदर्द- डॉक्टर्स की मानें तो जब हिस्टामाइन और सेरोटोनिन का सही रेगुलेशन नहीं होता तो ये दर्द होने लगता है. ये दर्द महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा होता है. इसकी मुख्य वजह शराब, थकान, सिगरेट, तेज रोशनी, दवाएं और गर्मी भी है. पुराना होने पर ये दर्द काफी तेज होने लगता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: दिन में नींद आना या ज्यादा सोना नहीं है बीमारी, जानिए क्या कहती है स्टडी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Causes of eyebrow pain
  • eye care
  • Eye pain
  • Eyebrow pain
  • Fitness
  • Health
  • Lifestyle
  • Pain around eyebrows
  • Reason of eye pain
  • Reason of headache
  • Why do eyebrows pain
  • आइब्रो के आसपास दर्द
  • आइब्रो में दर्द की वजह
  • आंख और आइब्रो में दर्द क्यों होता है
  • आंखों के आसपास दर्द के कारण
  • एबीपी न्यूज़
  • सिर दर्द की वजह
  • सिर दर्द क्यों होता है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

I FOUND THIS SECRET HIDDEN BASE IN HEROBRINE SMP | RAWKNEE

Bigg Boss 15: निशांत भट्ट से क्यों भिड़ीं देवोलीना भट्टाचार्जी, शमिता को तेजस्वी से है किस बात की नाराजगी ?

Saami Saami Video Song | Pushpa Songs | Allu Arjun, Rashmika | DSP | Mounika Yadav | Sukumar