Thursday, March 10, 2022
HomeसेहतExercise for Cervical: सर्वाइकल का रामबाण इलाज हैं ये 4 एक्सरसाइज, दर्द...

Exercise for Cervical: सर्वाइकल का रामबाण इलाज हैं ये 4 एक्सरसाइज, दर्द और चक्कर होंगे दूर


Cervical Pain Exercise: सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस के कारण गर्दन में दर्द और चक्कर आने की समस्या होने लगती है. जिसके पीछे सर्वाइकल स्पाइन की कमजोरी होती है. लेकिन, सर्वाइकल का दर्द दूर करने के लिए एक्सरसाइज करना चाहिए. ये नेक एक्सरसाइज सर्वाइकल के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं. आइए सर्वाइकल का दर्द दूर करने वाली एक्सरसाइज के बारे में जानते हैं.

Exercise for Cervical: सर्वाइकल के दर्द में फायदेमंद हैं ये नेक एक्सरसाइज

1. नेक स्ट्रेच

  • सबसे पहले अपने शरीर को सीधा करके बैठ जाएं.
  • अब अपनी ठुड्डी को आगे की तरफ ले जाएं.
  • ऐसा तबतक करें, जबतक कि आपकी गर्दन में खिंचाव महसूस ना होने लगे.
  • इस स्थिति में 5 सेकेंड तक रहें और फिर अपने सिर को सामान्य स्थिति में ले जाएं.
  • इसके बाद सिर को पीछे की तरफ ले जाते हुए ठुड्डी को ऊपर उठाएं और 5 सेकेंड तक रहें.
  • ऐसा 5 बार करें.

ये भी पढ़ें: Breakfast for Kids: बच्चों को खिलाएं केले से बना ये नाश्ता, शरीर में भर जाएगी ताकत

2. नेक टिल्ट

  • सीधी कमर करके बैठ जाएं और ठुड्डी को नीचे की तरफ लाएं.
  • अपनी ठुड्डी से सीने को छूने की कोशिश करें.
  • इस स्थिति में 5 सेकेंड तक रहें और फिर वापस सामान्य स्थिति में पहुंच जाएं.
  • ऐसा कम से कम 5 बार करें.

3. साइड टू साइड नेक टिल्ट

  • अपनी गर्दन को सीधा बैठकर एक तरफ झुकाएं.
  • जब आपका कान कंधे को छूने लगे, तो रुक जाएं.
  • करीब 5 सेकेंड इस स्थिति में रहने के बाद सामान्य पोजीशन में आ जाएं.
  • अब सिर को सामान्य पोजीशन में लेजाकर दूसरे कंधे की तरफ गर्दन झुकाएं और 5 सेकेंड तक उस स्थिति में रहें.
  • ऐसा 5 बार करें.

ये भी पढ़ें: Donkey kick exercise: कैसे की जाती है डॉन्की किक, जो पिघला देगी चर्बी, मिलते हैं ये खास फायदे

4. नेक टर्न

  • कमर सीधी करके बैठ जाएं और गर्दन को एक तरफ घुमाएं.
  • गर्दन को जितना हो सके, उतना घुमाएं और करीब 5 सेकेंड तक इस स्थिति में रहें.
  • अब गर्दन को सामान्य स्थिति में लाएं और फिर दूसरी तरफ घुमाएं.
  • ऐसा 5 बार करें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • cervical exercises
  • easy neck exercise
  • exercise for cervical
  • exercise to remove cervical pain
  • home remedies to treat cervical
  • how to remove cervical pain
  • how to treat cervical
  • गर्दन की आसान एक्सरसाइज
  • सर्वाइकल एक्सरसाइज
  • सर्वाइकल का इलाज कैसे करें
  • सर्वाइकल का घरेलू इलाज
  • सर्वाइकल का दर्द कैसे दूर करें
  • सर्वाइकल का दर्द दूर करने की एक्सरसाइज
  • सर्वाइकल के लिए एक्सरसाइज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular