Thursday, November 4, 2021
HomeसेहतExercise for Brain: सिर्फ 2 मिनट करें ये एक्सरसाइज, कंप्यूटर से भी...

Exercise for Brain: सिर्फ 2 मिनट करें ये एक्सरसाइज, कंप्यूटर से भी तेज बनेगा दिमाग, रिजल्ट देखकर चौंक जाएंगे


Breathing exercise for brain: शरीर को पूरी तरह से फिट बनाने के लिए फिजिकल के साथ मेंटल हेल्थ का भी सही होना बहुत जरूरी है. क्योंकि, किसी भी कार्य को करने के लिए जितनी जरूरत शरीर की होती है, उतना ही दिमाग भी जरूरी होता है. जब दिमाग मसल्स को सिग्नल भेजता है, तभी हमारी मसल्स कोई काम करती हैं. लेकिन तनाव और भागदौड़ भरी जीवनशैली के कारण दिमाग की क्षमता कम होने लगती है. मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट ने दिमाग को कंप्यूटर से भी तेज बनाने के लिए असरदार 2 मिनट एक्सरसाइज बताई है.

Exercise for Brain: दिमाग को तेज बनाने वाली एक्सरसाइज
थेरेपिस्ट और काउंसलर Sarla Totla ने सोशल मीडिया पर एक आसान सी एक्सरसाइज बताई है. जिसे करने में सिर्फ 2 मिनट लगेंगे. लेकिन इसका फायदा पूरे दिन मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Dark Inner Thighs: सिर्फ चीनी से हटाएं इस अंग का कालापन, क्रीम-लोशन सब भूल जाओगे

Breathing Exercise for Brain: दिमाग को तेज बनाने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज
Sarla Totla ने बताया कि इस ब्रीदिंग एक्सरसाइज को करने से आपका तनाव कम हो जाएगा और फोकस काफी बढ़ जाएगा. जिसका असर देखकर आप चौंक जाएंगे और इसे किसी भी बिजी शेड्यूल में किया जा सकता है. दिमाग के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज ऐसे करें.

  1. सबसे पहले आरामदायक स्थिति में बैठ जाएं.
  2. अब अपने कंधों को रिलैक्स करें और सीने को सामने की तरफ रखें.
  3. अब धीरे-धीरे गहरी और लंबी सांस लें.
  4. पूरी सांस लेने के बाद कुछ देर सांस को होल्ड रखने की कोशिश करें.
  5. इसके बाद धीरे-धीरे ही सांस को पूरा छोड़ दें.
  6. एक्सपर्ट इस ब्रीदिंग एक्सरसाइज को सिर्फ 2 मिनट तक दोहराने की सलाह देती हैं.

ये भी पढ़ें: Diwali Tips: आज से एक हफ्ते तक करें ये जरूरी काम, वरना खराब हो सकती है Diwali

स्वस्थ दिमाग के लिए अन्य जरूरी टिप्स
एक्सपर्ट कहती हैं कि दिमाग को हेल्दी बनाने के लिए इस ब्रीदिंग एक्सरसाइज के साथ कुछ टिप्स का भी ध्यान रखें. जैसे-

  • मल्टी-टास्किंग ना करें. एक समय पर एक ही काम में ध्यान लगाएं.
  • अगले दिन के जरूरी कामों के लिए एक रात पहले ही लिस्ट बना लें.
  • जब आप कोई काम पूरा कर लें, तो उसे लिस्ट में काट दें.
  • पर्याप्त नींद लें और सकारात्मक रहें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • brain booster exercise
  • brain exercise
  • breathing exercise
  • breathing exercise for brain
  • exercise for brain
  • how to improve memory
  • how to make brain faster
  • दिमाग के लिए एक्सरसाइज
  • दिमाग के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज
  • दिमाग को तेज कैसे बनाएं
  • ब्रीदिंग एक्सरसाइज
  • ब्रेन एक्सरसाइज
  • ब्रेन बूस्टर एक्सरसाइज
  • याद्दाश्त कैसे बढ़ाएं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular