Friday, April 8, 2022
Homeभविष्यEvil Eye Remedies: नजर दोष से बचने के लिए ये उपाय होंगे...

Evil Eye Remedies: नजर दोष से बचने के लिए ये उपाय होंगे कारगर 


नजर दोष से बचने के लिए ये उपाय होंगे कारगर 
– फोटो : google

नजर दोष से बचने के लिए ये उपाय होंगे कारगर 

आपके अंदर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जाएं विद्यमान होती हैं, नकारात्मक भावनाएं या ऊर्जा जब आपकी ओर बहने लगती है तो कई स्रोतों से आपको प्रभावित करने की क्षमता रखती है. यह नकारात्मक ऊर्जा आपको, आपके परिवार या आपके व्यवसाय के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में डालने वाली हो सकती है. इसके दुरगामी परिणाम जीवन में झेलने पड़ते हैं. सफलता पाने के लिए लगातार संघर्ष बना रहता है. छोटी-छोटी बातें मन को परेशान ओर बेचैन बनाए रखती हैं. हम कह सकते हैं कि बुरी नजर नकारात्मक ऊर्जा की एक धारा है जो उस व्यक्ति या वस्तु को प्रभावित करती है जिस पर वह पड़ी होती है. बुरी नजर के प्रभाव में आने वाले व्यक्ति को ये नकारात्मक ऊर्जाएं प्राप्त होती हैं जिसके परिणामस्वरूप बीमारी, असुरक्षा और असफलताएं उसके समक्ष होती हैं जिन्हें चिकित्सकीय रूप से ठीक नहीं किया जा सकता है.

ईविल्स आई एक ऐसी चीज है जो वर्षों से बहुत से लोगों को परेशानी में डालने के लिए जानी जाती है, कई बार बुरी नजर से होने वाली समस्याएं काफी गंभीर भी होती हैं. यह ऐसा है जैसे बुरी नजर जातक के जीवन में मुसीबतों को आमंत्रित करती है. मन और शरीर की शांति उस बुरी नजर की चपेट में आ जाती है. कुछ बुरी नज़र के उपचार इस स्थिति को ठीक करने के मामले में काफी प्रभावी माने जाते हैं. व्यक्ति के बुरी नजर से प्रभावित होने पर सकारात्मक ऊर्जा उससे दूर हो जाती है. ईविल्स आई को हिंदी में नज़र लगना के नाम से भी जाना जाता है. जब कोई व्यक्ति बुरी नजर से प्रभावित होता है तो पहले तो इसे समझ पाना मुश्किल होता है, लेकिन समय के साथ जातक में इसके लक्षण दिखने लगते हैं.

अष्टमी पर माता वैष्णों को चढ़ाएं भेंट, प्रसाद पूरी होगी हर मुराद 

बुरी नजर के प्रभाव से बचने के उपाय

ज्येष्ठा नक्षत्र में शास्त्रों में वर्णित सिद्धांतों के अनुसार अनार का बांदा धारण करने से नजर दोष का प्रभाव दूर हो जाता है.

शनिवार के दिन कच्चे दूध को बुरी नजर से पीड़ित व्यक्ति के सिर के चारों ओर सात बार घुमाना चाहिए जिसके कारण इसका असर खत्म हो जाता है. 

फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा लें, बुरी नजर से प्रभावित पर इसे 31 बार घुमाएं और फिर इसे बाहर उत्तर दिशा में फेंक दें यह बुरी नजर के प्रभाव को दूर करने में मदद करती है. 

यदि कोई प्रभावित व्यक्ति तीन गोमती चक्र लेकर उसे सात बार सिर के चारों ओर किसी सुनसान जगह पर घुमाकर पीछे की तरफ फेंक दे और बिना पीछे देखे घर वापस आ जाए, तो  उसे बुरी नजर नहीं लगती है और इससे बचाव होता है. 

इस नवरात्रि कराएं कामाख्या बगलामुखी कवच का पाठ व हवन। 

काली हल्दी से नौ मनके बना लें, इन्हें काले धागे में बांधकर माला बना लें. इस माला को धूप या गूगल के धुएं से शुद्ध करके गले में धारण करना चाहिए. यह अशुभ ग्रहों, ब्रह्म दोष, बुरी नजर और अन्य बुरे प्रभावों के कारण होने वाले नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के लिए एक प्रभावी उपाय होता है. 

 एक नारियल को काले कपड़े में सिलकर घर के बाहर लटका दें, बुरी नजर और दुर्भाग्य से सुरक्षा प्राप्त होती है. 

कुछ राई, नमक, गेहूं का आटा और सात साबुत लाल मिर्च लें, प्रभावित व्यक्ति के सिर के चारों ओर उन्हें सात बार घुमाएं, और बुरी नजर नष्ट हो जाती है और सकारात्मक फलों की प्राप्ति होती है. 

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular