Electric Vehicle Sale in India: भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेक्टर में बदल रहा है. पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के चलते लोग इलेक्ट्रिक बाइक या कार खरीद रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तीन गुना से अधिका वृद्धि हुई है.
वाहन डीलरों की संस्था फेडरेशन ऑफ़ डीलर्स एसोसिएशन- फाडा (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. आंकड़े बताते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों की रिटेल बिक्री तीन गुना से अधिक बढ़ी है. इसमें टू-व्हीलर की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है. फाडा ने कहा है कि कुल इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 2021-22 में 4,29,217 इकाइयों तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 1,34,821 इकाइयों से तीन गुना अधिक है. वर्ष 2019-20 में कुल इलेक्ट्रिक की बिक्री 1,68,300 इकाई थी.
टाटा मोटर्स टॉप पर
फाडा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के बारे में विस्तार से बताया कि घरेलू वाहनों की श्रेणी में टाटा मोटर्स सबसे आगे रही है. टाटा मोटर्स ने इस दौरान 15,198 इकाइयों की बिक्री की है. इस बिक्री के साथ उसकी बाजार हिस्सेदारी 85.37 प्रतिशत हो गई है. कंपनी ने वर्ष 2020-21 में 3,523 इकाइयों की बिक्री की थी.
यह भी पढ़ें- नई गाड़ी खरीदने का शानदार मौका, सरकार दे रही बेहतरीन सुविधा, देखें डिटेल्स
इस मामले में एमजी मोटर इंडिया दूसरे स्थान पर रही है. एमजी मोटर इंडिया ने 2,045 इकाइयों की बिक्री के साथ 11.49 प्रतिशत बाजार पर कब्जा किया है. 2020-21 में कंपनी 1,115 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी.
एमजी मोटर इंडिया के बाद 156 इकाइयों के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा तीसरे स्थान पर और हुंडई मोटर चौथे स्थान पर रही. हुंडई मोटर ने इस दौरान 128 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी.
टू-व्हीलर की बिक्री
फाडा ने दोपहिया वाहनों की बिक्री के भी आंकड़े जारी किए हैं. पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की रिटेल बिक्री 2,31,338 इकाई रही. यह आंकड़ा वर्ष 2020-21 में 41,046 इकाइयों से पांच गुना ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- e-cycles क्या है, कैसे करती है ये काम और इसके फायदे क्या हैं? यहां जानिए सबकुछ
हीरो इलेक्ट्रिक सबसे आगे
टू-व्हीलर्स की बिक्री के मामले में हीरो इलेक्ट्रिक सबसे आगे है. कंपनी ने 65,303 इकाइयों की बिक्री के साथ घरेलू बाजार में 28.23 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है. दूसरा नंबर ओकिनावा ऑटोटेक का रहा. ओकिनावा ने पिछले साल 46,447 इकाइयों की बिक्री की. एम्पीयर व्हीकल्स ने 24,648 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. हीरो मोटोकॉर्प की अथर एनर्जी ने 19,971 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे और वह चौथे स्थान पर रही. ओला इलेक्ट्रिक 14,371 वाहनों की बिक्री के साथ छठे और टीवीएस मोटर 9,458 वाहनों की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर है.
फाडा ने कहा कि बीते साल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री बढ़कर 1,77,874 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 88,391 इकाई थी. इसी तरह इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 400 इकाइयों से बढ़कर 2,203 इकाई पर पहुंच गई.
फेडरेशन ऑफ़ डीलर्स एसोसिएशन- फाडा ने 1,605 में से 1,397 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के ये आंकड़े जुटाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Auto sales, Electric Car, Electric Scooter, Electric vehicle