Thursday, December 30, 2021
HomeगैजेटEV में Bajaj का बड़ा कदम, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी, हर साल बनेंगे...

EV में Bajaj का बड़ा कदम, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी, हर साल बनेंगे 5 लाख व्हीकल


इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (EV) मार्केट में ऑटो मेकर बजाज Bajaj बड़ा इन्‍वेस्‍टमेंट करने जा रही है। कंपनी 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पुणे के अकुर्दी में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट लगाएगी। इस प्‍लांट पर काम शुरू हो गया है और आने वाले वक्‍त में यहां सालाना 5,00,000 इलेक्ट्रिक व्‍हीकल तैयार किए जाएंगे। बजाज का कहना है कि यह प्‍लांट उसकी घरेलू और निर्यात जरूरतों को पूरा करेगा। यह यूनिट 5 लाख वर्ग फुट में फैली है और जून 2022 तक इसके शुरू होने की उम्मीद है। इस यूनिट में लगभग 800 लोगों को रोजगार मिलेगा। अकुर्दी में लगाया जा रहा प्‍लांट वही जगह है, जहां ओरिजिनल चेतक स्कूटर तैयार होते हैं। 

नई यूनिट में आधुनिक रोबोटिक और ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम होंगे। ये लॉजिस्टिक्स और मटीरियल हैंडलिंग, फैब्रिकेशन और पेंटिंग, असेंबली और क्‍वॉलिटी एश्योरेंस सहित हर चीज में काम करेंगे।  

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्‍टर राजीव बजाज ने कहा है कि शहरों की टिकाउ मोब‍िलिटी के लिए लाइट इलेक्ट्रिक व्‍हीकल एक ऐसा आइडिया है, जिसका समय अब आ गया है। उन्‍होंने कहा कि 2001 में बजाज 2.0 ने पल्‍सर के साथ मार्केट में उड़ान भरी थी। 2021 में बजाज 3.0 ने चार्मिंग चेतक को पेश किया। हमारे आर एंड डी संसाधन अब EV सॉल्‍यूशंस बनाने पर फोकस कर रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि बजाज ऑटो के इस इन्‍वेस्‍टमेंट को कई वेंडर्स पूरा करेंगे और आगे करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। 

अकुर्दी की यूनिट बजाज ऑटो के R&D सेंटर के साथ ही स्थि‍त है, ताकि सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके। कंपनी को उम्‍मीद है कि आने वाले वक्‍त में इस यूनिट को इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की कंप्‍लीट रेंज के डिजाइन, डिवेलपमेंट और मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब के रूप में बदला जा सकेगा। 

इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेगमेंट में बजाज के नए प्‍लांट से और तेजी आएगी। मौजूदा वक्‍त में कई स्‍टार्टअप कंपनियां भी इस क्षेत्र में आगे आ रही हैं। अहमदाबाद का EV स्टार्टअप Matter अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर साल 2022 की पहली छमाही में पेश कर सकता है। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली राज इलेक्‍ट्रोमोटिव्‍स भी पूरे देश में अपना डीलर नेटवर्क बढ़ा रही है। कंपनी छोटे शहरों पर फोकस रही है, जहां प‍ब्‍लिक ट्रांसपोर्ट के तौर पर लोग टू व्‍हीलर का इस्‍तेमाल प्रमुख तौर पर करते हैं।  

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • 300 crore investment
  • 300 करोड़ इन्‍वेस्‍टमेंट
  • bajaj auto
  • chetak
  • manufaturing plant
  • pune
  • चेतक
  • पुणे
  • बजाज ऑटो
  • मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट
Previous articleएयरपोर्ट ही इस स्टार कपल को चढ़ा रोमांस का बुखार, की ऐसी हरकत कि लोग देने लगे गाली
Next articleनए साल में 17 जनवरी के बाद फिर बजेंगी शहनाई, जानें सालभर के विवाह मुहूर्त
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular