नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. पिछले दो सालों में EV की बिक्री में काफी वृद्धि देखी गई है. सरकार भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देने के साथ काफी प्रयास कर रही है.
बावजूद इसके अब भी लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की बजाय पेट्रोल-डीजल कार खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसकी एक खास वजह यह भी है कि इनके चार्जिंग में लगने वाला समय. लेकिन अब आने वाले समय में यह समस्या दूर होने जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबीबी (ABB) ने हाल ही में अपना इनोवेटिव ऑल-इन-वन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें- ग्राहकों को झटका! Bajaj Pulsar के पॉपुलर मॉडल हुए महंगे, जानें अब कितनी हो गई कीमत?
4 वाहन कर सकेंगे चार्ज
यह चार्जर बाजार में सबसे तेज चार्जिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इसे न्यू टेरा 360 मॉड्यूलर चार्जर (Terra 360 modular charger) नाम दिया गया है. यह अपने डायनेमिक पावर डिस्ट्रीब्यूशन से एक साथ चार EV तक चार्ज कर सकता है.
15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी कार
नए चार्जर का अधिकतम आउटपुट 360kW है और यह किसी भी इलेक्ट्रिक कार को 15 मिनट से भी कम समय में पूरी तरह चार्ज करने में सक्षम है. यह चार्जर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. वर्तमान में टेस्ला सुपरचार्जर को 80% क्षमता तक चार्ज होने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है.
ये भी पढ़ें- रतन टाटा को भा गई Tata Nano EV, कार में बैठकर निकले घूमने
सभी जरूरतों को पूरा करता है यह चार्जर
एबीबी ई-मोबिलिटी डिवीजन के अध्यक्ष फ्रैंक म्यूहलॉन ने कहा, “दुनिया भर की सरकारें जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ईवी और चार्जिंग नेटवर्क को लेकर काम कर रही हैं. सबसे ज्यादा मांग ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ावा देने की है. खास तौर पर ऐसे चार्जिंग स्टेशन विकसित करने की मांग है, जो फास्ट, सुविधाजनक और ओपरेट करने में आसान हो. Terra 360 चार्जिंग इन्ही आवश्यकताओं को पूरा करता है.
भारत जल्द मिलेगी सुविधा
कंपनी टेरा 360 को अलग-अलग देशों में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस तकनीक को भारत में पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. एबीबी ने अब तक 80 से अधिक देशों में 14,000 से अधिक डीसी फास्ट चार्जर स्थापित किए हैं. 2020 में एबीबी ने बीवाईपीएल के लिए ईवी मोटर्स इंडिया के सहयोग से दिल्ली में पहला सार्वजनिक डीसी फास्ट चार्जर लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें- कार में सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट हुआ अनिवार्य, नितिन गडकरी ने किया ऐलान
भारतीय कंपनियों से किया करार
एबीबी ने चेन्नई, कोयंबटूर, लुधियाना, दिल्ली और नागपुर में हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट, रियल एस्टेट सेगमेंट और सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए स्थानीय भागीदारों के साथ करार किया है. स्विस टेक्नोलॉजी ग्रुप एबीबी लिमिटेड ने शेयर बाजार में अपने ई-मोबिलिटी डिवीजन को लिस्ट करने की योजना बनाई है. आईपीओ कारोबार का मूल्य लगभग 3 अरब अमेरिकी डॉलर हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric Scooter, Electric Vehicles