Friday, November 12, 2021
HomeगैजेटEther में तेजी बरकरार, Bitcoin व दूसरी कई क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट

Ether में तेजी बरकरार, Bitcoin व दूसरी कई क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट


Bitcoin ट्रेड लगातार कई दिनों से बढ़त के साथ खुल रहा था। मगर आज इसकी शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई। ओपनिंग में बिटकॉइन को 2.4% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि वर्तमान में यह अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर ही टिका हुआ है और पिछले कई दिनों से घटती-बढ़ती कीमतों के बावजूद भी उस स्तर को बनाए हुए है। प्राइस ट्रैकर CoinMarketCap के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी 64,542 डॉलर (लगभग 48,05,855 रुपये) पर ट्रेड कर रही है। भारत में बिटकॉइन की कीमत क्रिप्टो कॉइन ट्रेडिंग के साथ 71,066 डॉलर (लगभग 52,91,595 रुपये) प्रति टोकन पर है। बिटकॉइन की कीमत में गिरावट ने ईथर को छोड़कर, कई altcoins के प्राइस चार्ट को लाल रंग में रंग दिया।

गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार 0.90% की बढ़त के साथ Ether 5,086 डॉलर (लगभग 3.78 लाख रुपये) प्रति टोकन पर कारोबार कर रहा है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने 9 नवंबर को 4,840 डॉलर (लगभग 3.6 लाख रुपये) का एक नया सर्वकालिक उच्च स्तर दर्ज किया था। उसके बाद से इसका लगातार बढ़ना जारी है। 

दिन की शुरुआत गिरावट के साथ करने वाले Altcoins में Cardano, Ripple, Polkadot, Shiba Inu, और Dogecoin सहित कई अन्य भी शामिल रहे। क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX की रिसर्च टीम ने गैजेट्स 360 को बताया कि अमेरिका में इनफ्लेशन अक्टूबर में 6.2 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो 30 वर्षों में सबसे अधिक है। पिछले कुछ घंटों में 68,950 डॉलर (लगभग 51.3 लाख रुपये) के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के साथ, बिटकॉइन जैसे बड़ी कीमत वाले ऐसेट्स की स्टोरेज बढ़ गई है। 

Ether के अलावा कुछ और क्रिप्टोकरेंसियों की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। इनमें Tether, USD Coin, Litecoin और Chainlink का नाम रहा। हाल के दिनों में प्राइस चार्ट में ग्रीन कलर का ही बोलबाला देखने को मिल रहा है। अब चार्ट में रेड कलर भी अपनी जगह बढ़ा रहा है। इस पर इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार का इस तरह से ऊपर नीचे हिलना-डुलना ही उसकी सेहत के लिए अच्छा है। 

CoinDCX टीम ने कहा, “यह देखते हुए कि पिछले कुछ हफ्तों में क्रिप्टो बाजार गर्म हो गया है, यह सुधार वाली चाल न केवल अच्छी है, बल्कि बुल रन के अगले चरण के लिए ऐसेट क्लास को तैयार करने के लिए जरूरी भी है।”
इसी बीच विश्वभर से क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने की खबरों का लगातार आना जारी है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के नए चुने गए मेयर एरिक एडम ने घोषणा की है कि “Big Apple” NYCCoin नामक अपना स्वयं का क्रिप्टो कॉइन जल्द ही प्राप्त करने वाली है। अमेरिका में मियामी ने भी इस साल की शुरुआत में “मियामी कॉइन” नामक एक सिटी कॉइन लॉन्च किया था।



Source link

  • Tags
  • cryptocurrency
  • cryptocurrency news
  • cryptocurrency news hindi
  • क्रिप्टोकरेंसी अपडेट
  • क्रिप्टोकरेंसी अपडेट्स
  • क्रिप्टोकरेंसी न्यूज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular